मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार एक जनपद एक उत्पाद योजना का उठाएं लाभ, 25 नवंबर तक करें आवेदन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 November, 2021 22:23
- 480

प्रतापगढ
08.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना का उठाये लाभ, 25 नवम्बर तक करें आवेदन
उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र दिनेश कुमार चौरसिया ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अन्तर्गत बेरोजगार एवं हाईस्कूल उत्तीर्ण युवक/युवतियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु (उद्योग हेतु अधिकतम रूपये 25 लाख एवं सेवा क्षेत्र में 10 लाख तक) ऋण बैंकों के माध्यम से प्रेषित किया जा सकता है जिसमें 25 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जायेगा। आवेदन किये जाने हेतु हाईस्कूल मार्कशीट, आधार कार्ड, फोटो, निवास प्रमाण पत्र, शपथ पत्र पोर्टल पर अपलोड करना होगा। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। इसी क्रम में ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) वित्त पोषण योजनान्तर्गत जिसमें शैक्षिक योग्यता अनिवार्य नहीं है तथा आयु कम से कम 18 वर्ष पूर्ण हो। इसमें 150 लाख से अधिक तक के ऋण ऑवला उत्पाद हेतु प्राप्त किये जा सकते है तथा 10 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक अधिकतम 20 लाख तक अनुदान भी का प्रावधान है। इन दोनो योजनाओं हेतु आवेदन पत्र दिनांक 25 नवम्बर 2021 तक किये जा सकेत है। अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर 7007923607 एवं 6388601418 पर अथवा कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर सम्पर्क किया जा सकता है। आवेदन वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर किया जा सकता है।
Comments