कनवार बार्डर पर हुआ दर्दनाक हादसा, एक की मौके पर मौत, एक गंभीर

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। जून 04, 2020
रिपोर्ट- जीतेन्द्र कुमार कोखराज / सैनी
सड़क हादसे में पुत्र की दर्दनाक मौत, पिता गंभीर रूप से घायल
कनवार बार्डर पर हुआ दर्दनाक हादसा, एक की मौके पर मौत, एक गंभीर
कौशाम्बी। कौशाम्बी व फतेहपुर के बॉर्डर कनवार मोड़ से थोड़ा आगे फतेहपुर की सीमा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह मोटर साइकिल सवार लालचंद्र उम्र लगभग 50 वर्ष, पवन कुमार 22 वर्ष को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे मोटर साइकिल सवार पिता लालचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके पुत्र पवन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
लाल चंद्र के भांजे संतोष कुमार ने बताया कि इनका मुख्य पैतृक गांव कौशाम्बी के टेढ़ीमोड(थुलगुला)है लालचंद्र की पहली पत्नी खत्म हो गयी थी दूसरी शादी से पवन था हाल फिलहाल ये लोग फतेहपुर जिले के महटेंनी गांव में आवास बनाकर रह रहे थे। दोनों पिता पुत्र पेंटिंग का काम करते थे आज ही ये प्रयागराज से मोटर साइकिल से अपने घर महाटेनी गांव जा रहे थे।
कौशाम्बी के कनवार बॉर्डर पर कौशाम्बी पुलिस तैनात है। ड्यूटी पर मौजूद दीवान राधेमोहन श्रीवास्तव ने दुर्घटना कर भाग रहे ट्रक नंबर NL01L7765 का अपने मोटरसाइकिल से पीछा किया। टोल प्लाजा कटोघन पर ट्रक पकड़कर कब्जे में लिया ड्राइवर फरार हो गया।
सूचना पर मौके पर अझुवा चौकी इंचार्ज विजय कुशवाहा और मझिल गांव चौकी इंचार्ज एस एन सिंह मय हमरहियो संग पहुंच कर घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल फतेहपुर और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया व परिजनों में कोहराम मचा है।
Comments