केन्द्रीय मंत्री ने दिलाई शासन द्वारा नामित सभासदों को सपथ

केन्द्रीय मंत्री ने दिलाई शासन द्वारा नामित सभासदों को सपथ
पी पी एन न्यूज
खागा/ फतेहपुर
नगर पंचायत परिसर के अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह सभागार कक्ष में प्रायोजित शासन नामित सपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी ने शासन द्वारा नामित तीन सभासदों राकेश सिंह, दुर्गाशंकर गुप्ता, व राजकली पासवान को पद व गोपनीयता की सपथ दिलाई।
सपथ ग्रहण समारोह के समापन के बाद केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान व चेयरमैन गीता सिंह ने नगर के अम्बेडकर नगर में डोर टू ड़ोर अभियान चलाते हुए आवाम को कोरोना महामारी से बचाव के जागरूक करते हुए मास्क सेनिटाइजर व मोदी सरकार की उपलब्धियों के पर्चे बांटे। केन्द्रीय मन्त्री साध्वी ने कैनाल रोड नहर के ऊपर नगर पँचायत द्वारा नव निर्मित छोटी पुलिया का भी उद्दघाटन किया।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नामित सभासदों को प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए कहा कि मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है। सभी नामित सभासद अपने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी सत्य निष्ठा के साथ करेंगे।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री निरंजन ज्योति, उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेयी, क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान, नगर चेयरमैन गीता सिंह व उनके प्रतिनिधि(पति) रामगोपाल सिंह, मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य सहित लगभग तीन सैकड़ा भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता व क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
इसी प्रकार किशनपुर कस्बे स्थित नगर पँचायत के सभागार कक्ष में क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी ने शासन द्वारा नामित तीनों सभासदों मीरा जायसवाल पत्नी राम बाबू, सुनील शुक्ला, व रामराज सिंह को पद एवम गोपनीयता की सपथ दिलाई।
Comments