केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर बरसे इंद्रजीत सरोज
- Posted By: Mithlesh Kumar
- राज्य
- Updated: 14 November, 2021 23:21
- 3047
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 14-11-2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
असि0 ब्योरों कौशाम्बी
केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर बरसे इंद्रजीत सरोज
कौशाम्बी। जनपद के करारी कस्बे में समाजवादी पार्टी के चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व काबीना मंत्री सपा नेता इंद्रजीत सरोज ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली है उन्होंने मोदी योगी को झूठ बोलने वाला बताते हुए दोनों सरकारों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं सहित महंगाई पर विस्तार से चर्चा करते हुए योजनाओं को फ्लॉप बताया है। सभा के माध्यम से इंद्रजीत सरोज ने कहा कि समाजवादी की सरकार बनने पर बिजली का बिल माफ कर देंगे जनता के मतदान को लेकर अभी से लाली पाप देना सपा नेता इंद्रजीत सरोज ने शुरू कर दिया गया है कार्यक्रम में सपा के जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव, विजमा यादव, आसिफ जाफरी, कैलाश केसरवानी, परवेज अख्तर अंसारी राकेश पटेल, विक्की साहू, अनुज यादव कड़ा ब्लॉक प्रमुख, शिवा यादव, मोहम्मद हमजा, इमरान नेता सभासद करारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
दो खंड में बटी दिखाई पड़ रही समाजवादी
इंद्रजीत सरोज के बहुजन समाज पार्टी छोड़कर समाजवादी में शामिल हो जाने के बाद से समाजवादी पार्टी दो खण्ड में बंटी दिखाई पड़ रही है समाजवादी पार्टी के करारी कस्बे में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय दिग्गज नेता भी कार्यक्रम में नहीं दिखाई पड़े हैं इसके पहले के कार्यक्रम में भी समाजवादी पार्टी के तमाम दिग्गज नेता कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए लगातार समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा कार्यक्रम का बहिष्कार किया जा रहा है इंद्रजीत सरोज के कार्यक्रमों में बहुजन समाज पार्टी से आने वाले नेता आगे आगे दिखाई पड़ रहे हैं यदि समाजवादी पार्टी में इसी तरह चलता रहा तो आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का बंटाधार तय माना जा रहा हैं।
Comments