कानपुर में लगातार कोरोना का कहर जारी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कानपुर ब्रेकिंग-
कानपुर में लगातार कोरोना का कहर जारी
कानपुर में कोरोना संक्रमित 34 नए केस आये सामने जबकि 1 कोरोना मरीज सही होकर डिस्चार्ज हुआ है।
आज के नए केस टुकनिया पुर्वा, सुजात गंज, दर्शनपुरवा लक्ष्मीपुरवा, बर्रा 2 ,गोविंद नगर, मीरपुर कैंट ,रतनपुर, उमरी, शिवराजपुर, फीलखाना, रैबाज़ार, डफरिन, बाबू पुरवा देवनगर, एवं फूलबाग क्षेत्र से है। कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 611 है।
कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 344
कानपुर में कुल एक्टिव केस 243
आज 2 मरीज की हुई मौत ।
अब तक 24 लोगो की हो चुकी है मौत।
Comments