कन्नौज जाने से पहले ही लखनऊ में अखिलेश यादव का आवास एरिया हुआ सील

pakash prabhaw news
लखनऊ :
कन्नौज जाने से पहले ही लखनऊ में अखिलेश यादव का आवास एरिया हुआ सील
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कन्नौज जाकर किसानों के समर्थन में धरना देने की बात कही है कि समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी ठठिया से तिरवा तक किसान यात्रा निकाली जाएगी।
किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी आज प्रदेश में किसान यात्रा निकालने की तैयारी में है, इसको देखते हुए लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय से पूर्व सीएम अखिलेश यादव के आवास तक का एरिया सील कर दिया गया है। यहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। विक्रमादित्य मार्ग पूरी तरह से छावनी में बदला नज़र आ रहा है।
आपको बताते चले कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सुबह कन्नौज जाकर किसानों के समर्थन में धरना देने की बात कही है कि समाजवादी पार्टी ओर से प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी ठठिया से तिरवा तक किसान यात्रा निकाली जाएगी। वही अखिलेश यादव के किसान आंदोलन को डीएम राकेश कुमार मिश्र ने अनुमति नहीं दी है। उनका कहना है कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। इसलिए भीड़ को जुटाने की अनुमति किसी भी स्थिति में नहीं दी जा सकती।
Comments