उद्योग पति व समाज सेवी ने महिलाओं को वितरित किया कम्बल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 February, 2021 16:55
- 541

प्रतापगढ
06.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
उद्योग पति व समाज सेवी ने महिलाओं को वितरित किया कम्बल
प्रतापगढ जनपद के भुवालपुर किला मे महाराष्ट्र के पूर्व गृहमन्त्री कृपाशंकर सिंह के दामाद मुम्बई के उघोगपति व समाजसेवी विजय सिंह राजू ने ठंड के चलते सैकड़ो महिलाओं व बुजुर्गों को कंबल वितरित किया बीसो सालो से राजू सिंह जब भुवालपुर आते तो कम्बल वितरित करते चले आ रहे है।इस मौके पर परियोजना निदेशक पीसी शर्मा और सदर वीडियो आकांक्षा सिहं ,राजू की पत्नी सुनीता सिंह ,पूर्ब प्रधान बीरेन्द्र प्रताप. सिंह ,राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ लल्ला सिंह ,शौरभ इन्ड़ेन गैस के राजकुमार सिंह ,शेखर सिंह, कुलदीप सिंह आदि ,कंबल वितरण में रहे मौजूदकंबल पाकर ग्रामीणों ने काफी सराहना किया।नगर कोतवाली क्षेत्र के भुवालपुर किला गांव के है निवासी विजय सिंह उर्फ राजू सिंह
Comments