जेम पोर्टल पर खुली निविदा के माध्यम से किया जायेगा कम्बल क्रय

जेम पोर्टल पर खुली निविदा के माध्यम से किया जायेगा कम्बल क्रय

प्रतापगढ

12.11.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


जेम पोर्टल पर खुली निविदा के माध्यम से किया जायेगा कम्बल क्रय


अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य ने अवगत कराया है कि ातलहरी/ठण्ड/पाला के दौरान निर्बल, निराश्रित/असहाय/कमजोर/गरीब असुरक्षित व्यक्तियों/परिवारों को राहत पहुॅचाने हेतु शासन के निर्देशानुसार जेम पोर्टल पर खुली निविदा के माध्यम से 5000 कम्बल (जिसकी संख्या धनावंटन के सापेक्ष कम या अधिक हो सकती है) कम्बल क्रय किये जाना है। कम्बल क्रय किये जाने हेतु दिनांक 21 नवम्बर 2020 के अपरान्ह 12 बजे तक खुली निविदा जेम पोर्टल पर आमंत्रित की जाती है। शासनादेश मेंं वर्णित संस्थायें उ0प्र0 राज्य हथकरघा निगम लिमिटेड, यूपीका, उ0प्र0 खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से उनके द्वारा वित्त पोषित एवं प्रमाणित संस्थायें, श्री गांधी आश्रम तथा उ0प्र0 हस्तशिल्प विकास एवं विपणन निगम (पूर्ववर्ती उ0प्र0 निर्यात निगम) भी जेम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर कम्बल की खुली निविदा में प्रतिभाग कर सकती है। तकनीकी निविदा दिनांक 21 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक क्रय समिति के समक्ष आनलाइन खोली व जांची जायेगी तथा 21.11.2020 को ही अपरान्ह 4 बजे अर्ह पायी गयी तकनीकी निविदाओं की वित्तीय निविदा खोली जायेगी। इस सम्बन्ध में कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिये 20 नवम्बर तक किसी भी कार्यालय दिवस पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे के मध्य आकर आपदा कार्यालय कलेक्ट्रेट प्रतापगढ़ से प्राप्त की जा सकती है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *