डॉ हैनीमैन की होम्योपैथ चिकित्सा प्रणाली मानव हेतु कल्याणकारी-- भोलानाथ
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 April, 2022 22:05
- 586

प्रतापगढ
11.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
डॉ० हैनिमैन की होम्योपैथ चिकित्सा प्रणाली मानव हेतु कल्याणकारी- भोलानाथ
प्रतापगढ़।बाबू रामकरन सिंह मेमोरियल ट्रस्ट दिलराज निकेतन चिलबिला में होम्योपैथी चिकित्सा के जनक डॉ०क्रिश्चियन फ्रैडरिक सैमुअल हैनिमैन की जयंती पर आयोजित एक संगोष्ठी में पूर्व वित्त नियंत्रक होम्योपैथिक विभाग उत्तर प्रदेश भोलानाथ ने डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि उनके द्वारा शुरू की गई होम्योपैथी चिकित्सा प्रणाली मानव के लिए अति कल्याणकारी है।ट्रस्ट के अध्यक्ष हरकेश बहादुर सिंह ने संगोष्ठी का विषय प्रवर्तन करते हुए उस महान चिकित्सक हैनीमैन के योगदान पर विस्तार से चर्चा किया। डॉक्टर चंद्रेश बहादुर सिंह ध्रुव के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में डॉ० वी०के०सिंह, डॉक्टर जगदीश चंद्र श्रीवास्तव डॉ०आशुतोष खरे, डॉ०प्रेम शंकर जायसवाल, डॉ० ए०चंद्रा, डॉ० सुनील कुमार श्रीवास्तव, डॉ० प्रतीक सिंह, डॉ० उत्कर्ष राज श्रीवास्तव आदि ने प्रासंगिक विचार रखे।संगोष्ठी में संपादक अखिल नारायण सिंह ने होम्योपैथ चिकित्सा प्रणाली को सबसे सस्ती एवं उपयोगी प्रणाली बताते हुए सरकार द्वारा इसे अधिक प्रोत्साहित किए जाने की बात कही।इस संगोष्ठी में डॉ० बीoके०सिंह, भोलानाथ आदि का सम्मान किया गया।अध्यक्षता भारत यादव सेवानिवृत्त जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी ने की।इस अवसर पर अनिल प्रताप त्रिपाठी प्रवात, डाॅ०दयाराम मौर्य, राम किशोर तिवारी, हरीत्रनाथ द्विवेदी, सुरेश नारायण द्विवेदी ब्योम, बी०एम० त्रिपाठी, बृजेंद्र प्रताप सिंह, शिव प्रताप सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, सौरभ सिंह, पंकज सरोज, शंकर शरण सिंह ट्रस्ट सचिव आदि लोग मौजूद रहे।
Comments