संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव में कल से होगा नामांकन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 February, 2021 19:01
- 476

प्रतापगढ
19.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव मे कल से होगा नामांकन
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज में संयुक्त अधिवक्ता संघ कार्यकारिणी के चुनाव मे कल शनिवार से अध्यक्ष समेत प्रत्याशियो के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाने की प्रक्रिया आगामी तेईस फरवरी तक संचालित होगी। इससे पूर्व चुनाव कार्यालय मे समिति की हुई बैठक मे प्रत्याशियो के लिए नामांकन के साथ संलग्न होने वाले प्रपत्रों को अंतिम रूप दिया गया। इधर शुक्रवार को परिसर मे चुनाव को लेकर संभावित उम्मीदवारो को अपने नामांकन को लेकर साथी अधिवक्ताओं से रणनीतिक चर्चा मे मशक्कत करते देखा गया। चुनाव समिति ने बैठक के जरिए दीवानी तथा तहसील परिसर मे चुनावी संहिता के कडाई से अनुपालन कराए जाने का भी निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कमलेश तिवारी तथा संचालन महामंत्री अजय शुक्ल गुडडू ने किया। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि नामांकन से पूर्व नाम निर्देशन पत्रों का उम्मीदवारो के लिए प्रतिदिन कार्यदिवस मे वितरण के प्रबन्ध किये गये है। बैठक मे शिवाकांत उपाध्याय, संजय सिंह, हेमंत पाण्डेय, राजेश तिवारी, मो. ईसा, प्रमोद सिंह, रमेश पाण्डेय, राजेन्द्र विश्वकर्मा, अमृतलाल यादव, घनश्याम सरोज, बाबूलाल वर्मा आदि लोग शामिल रहे।
Comments