नर्मदेश्वर महादेव धाम बारौं के नवनिर्मित मन्दिर के पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभारंभ पर निकली कलश यात्रा

नर्मदेश्वर महादेव धाम बारौं के नवनिर्मित मन्दिर के पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभारंभ पर निकली कलश यात्रा

प्रतापगढ 


28.06.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



नर्मदेश्वर महादेव धाम बारौं के नवनिर्मित मन्दिर के पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभारंभ पर निकली कलशयात्रा



प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थानाक्षेत्र के बारौ गांव मे नवनिर्मित मन्दिर नर्मदेश्वर महादेव धाम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर कलशयात्रा निकाली गई जो विभिन्न मन्दिरों व गांवों में होते हुए पुनः नर्मदेश्वर महादेव धाम पर पहुंची जहां आचार्य ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कलश पूजन वेदी पूजन कराकर पांच दिवसीय शिव महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।कलशयात्रा के दौरान शिवभक्तों ने बैंड बाजे के साथ नाचते गाते हर-हर महादेव बम-बम भोले के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा

लगातार पांच दिन तक बारौ मे नर्मदेश्वर महादेव धाम पर धार्मिक एवं आध्यात्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी पूरा गांव भोलेनाथ की भक्ति मे सराबोर हो उठा है

बता दे कि अग्रहरि परिवार द्वारा नवनिर्मित शिवमन्दिर का नामकरण नर्मदेश्वर महादेव धाम के रूप मे यह धाम अब जाना जाएगा  अब बारौ गांव मे लोगों को शिव-भक्ति व पूजन अर्चन के लिए दूर नही जाना पड़ेगा मनिंदर का निर्माण आकर्षक ढंग से कुशल कारीगरों से कराया गया है

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष अग्रहरि ने भोलेनाथ व गौरा जी की आरती उतारी प्रसाद वितरण किया

इस मौके पर रामेश्वर प्रसाद वैश्य रामप्रसाद वैश्य लालजी वैश्य सुभाष सेठ फूलचंद मूलचंद गुलाबचंद लालचंद विद्याशंकर सूरज प्रशांत रामसमुझ ओम वैश्य समेत सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *