काकोरी पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति के लौटाए करीब दो लाख रुपये, मोबाइल हैक कर हुई थी वारदात
काकोरी पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति के लौटाए करीब दो लाख रुपये, मोबाइल हैक कर हुई थी वारदात
एपीके फाइल भेजकर हैक किया था मोबाइल, ई-मैनडेट के जरिए निकाले थे पैसे।
पुलिस और साइबर सेल की सक्रियता से पीड़ित के खाते में वापस आए 1 लाख 94 हजार रुपये।
काकोरी लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट की काकोरी पुलिस और पश्चिमी जोन की साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के एक मामले का सफल अनावरण किया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीड़ित के खाते से उड़ाए गए करीब दो लाख रुपये वापस कराए हैं।
मेट्रो कॉलोनी, मुग़लान मोहल्ला निवासी मिर्जा अजहर बेग ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके साथ दो लाख रुपये की साइबर ठगी हुई है। जालसाजों ने उनके मोबाइल पर एक एपीके फाइल भेजकर फोन हैक कर लिया था और ई-मैनडेट के जरिए खाते से रकम निकाल ली थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और वायरस युक्त फाइल को फोन से हटवाया। इसके बाद बैंक से संपर्क कर डेबिट फ्रीज करवाया गया।
पुलिस की सूझबूझ से ई-मैनडेट को निरस्त कराकर पांच किस्तों में पीड़ित के 1,94,576 रुपये वापस कराए गए। अपनी मेहनत की कमाई वापस पाकर पीड़ित ने पुलिस टीम की कार्यशैली की प्रशंसा की है।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक सतीश राठौर, अतिरिक्त निरीक्षक कमलेश कुमार, उपनिरीक्षक उस्मान खाँन, महिला उपनिरीक्षक आकांक्षा सिंह, पूजा गुप्ता और प्रदीप यादव शामिल रहे।

Comments