कोखराज टोल प्लाजा के कर्मचारी करते हैं अभ्रदता

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। जून 22 , 2020
रिपोर्ट- जीतेन्द्र कुमार कोखराज
कोखराज टोल प्लाजा के कर्मचारी करते हैं अभ्रदता
दूर खड़ी ओवरलोड गाड़ियां संकेत मिलने पर होती है पास
कौशाम्बी। कौशाम्बी प्रतापगढ़ के बॉर्डर को कोखराज सिहोरी टोल प्लाजा जोड़ता हैं।
बता दें कि कोखराज टोल प्लाजा में कर्मचारियों द्वारा बाहर से आए व्यक्तियों के साथ अभद्रता किया जाता हैं और वहां ना तो कोई शिकायत सुनने वाला है ना ही वहां कोई शिकायत पुस्तिका हैं सबसे बड़ी बात यह है कि जहां शासन प्रशासन दोनों ओवरलोडिंग रोकने के लिए प्रतिबद्ध है वही कोखराज टोल प्लाजा में ओवरलोड ट्रकों को वहां से लगभग एक से दो किलो मीटर दूर खड़ी करते हैं और रात्रि में जब सबकुछ सामान्य हो जाता है तब वहां के कर्मचारियों के संकेत मिलने पर सभी गाड़ियां पास हो जाती हैं। इस बाबत पूछने पर कोई भी कर्मचारी या अधिकारी चुप्पी साध लेते हैं।
Comments