कोखराज थाना क्षेत्र में सीओ की अगुवाई में फ्लैग मार्च किया गया

कोखराज थाना क्षेत्र में सीओ की अगुवाई में फ्लैग मार्च किया गया
कौशाम्बी
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
*कौशाम्बी।* कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज एवं कशिया पूरब मे सीओ रामवीर सिहं के अगुवाई मे कोखराज थाना प्रभारी राकेश कुमार तिवारी एवं मूरतगंज चौकी प्रभारी सुबेदार बिन्द ने अपने हमराहियो के साथ मूरतगंज एवं कशिया पूरब मे पैदल फ़्लैग मार्च कर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने और लाकडाउन का पालन करने की अपील किया और बिना काम के घर से बाहर न निकलने सिर्फ जरूरी कामों से निकले और चेहरे पर मास्क और रूमाल से ढके रहे जिससे कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी को हराने मे मदद मिलेगी कोखराज थाना प्रभारी ने मूरतगजं इलाके के सभी दुकानदारो एवं व्यापारियो को हिदायत देते हुए कहे कि आप लोग बेवजह घर से न निकले बिना मास्क के सड़क पर न घूमे जिला प्रशासन के निर्देशन आनुसार सभी लोग अपनी अपनी दुकानें 3 बजे बन्द करदे दुकानो पर एक साथ भीड भीड इकट्ठा न होने पाए और ग्राहको के बीच 1 मीटर का फासला आवश्य होना चाहिए। जिससे लाकडाउन का पुरी तरह से पालन हो। मूरतगंज चौकी प्रभारी ने सभी नागरिको को कहे कि आप लोग बेवजह रोड पर बार बार न निकले कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी से लड़ने मे सहयोग सहयोग करे और जिन्दगी अनमोल है। यदि आप लोग हमारा सहयोग करते है तो हम कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी से जल्द ही जंग जीत लेगे। हारेगा कोरोना जीतेगा भारत।
रिपोर्टर मुकेश कुमार प्रकाश प्रभाव न्यूज़
Comments