कानून अपना कार्य कर रहा है, जो अपराधी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी --मोती सिंह

कानून अपना कार्य कर रहा है, जो अपराधी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी --मोती सिंह

प्रतापगढ़

16. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

कानून अपना कार्य कर रहा है, जो अपराधी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी---मोती सिंह

---------------------------------

प्रदेश मंत्री ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास उत्तर प्रदेश राजेंद्र प्रताप सिंह "मोती सिंह" का दिनांक 16 अगस्त 2020 से 17 अगस्त 2020 तक के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद प्रतापगढ़ के बॉर्डर पर स्थित मां कालिका धाम थाना संग्रामपुर विकासखंड अमेठी में दर्शन एवं पूजन अर्चना का कार्यक्रम निर्धारित होने के आलोक में अपने भ्रमण पर दो माह बाद कोरोना बीमारी की चपेट से स्वथ्य होने के बाद वे अपनी पत्नी के साथ मां कालिका धाम में दर्शन पूजन किए, उन्होनें बताया कि मैं बीमार था तो मां कालिका देवी के मानता माना था कि मैं ठीक हो जाउंगा तो क्षेत्र के जितने भी प्रसिद्ध मंदिर हैं सभी का दर्शन करूंगा इसी परिप्रेक्ष्य मे आज कालिका धाम में आकर मां कालिका के दर्शन किये वहीं एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि कानून अपना कार्य कर रहा है कानून चाहे चौकीदार हो या मंत्री हो सभी के लिये कानून एक है जो भी अपराधी व्यक्ति होगा उसपर कार्रवाई होगी मंत्री जी के आगमन से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था देखने पहुंचे अमेठी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह साथ मे संग्रामपुर थाना ध्यक्ष राजीव सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे वही मंत्री के आगमन पर प्रतापगढ़ के भाजपा नेता बलवंत सिंह, के के सिंह, संजय सिंह वही संग्रामपुर से गौरव पाण्डेय मौजूद रहे अमेठी जिले पी डी आसतोष दूवे विकास खण्ड भादर और भेटुआ के खण्ड विकास अधिकारी संग्रामपुर के अधिकारी शशिकुमार तिवारी अपने सभी विभाग के कर्मचारियों के साथ मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *