पंजाब जेल से पैरोल पर छूटा सजायाफ्ता कैदी प्रतापगढ़ में गिरफ्तार

प्रतापगढ़
03.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पंजाब जेल से पैरोल पर छूटा सजायाफ्ता कैदी प्रतापगढ में गिरफ्तार
पंजाब में नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले शातिर अपराधी को उदयपुर पुलिस ने पकड़ कर पंजाब पुलिस के हवाले किया,पंजाब जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा रमेश कुमार मिश्रा जेल से पैरोल पर छूटा था, पंजाब में भी हो रहा है विधानसभा का चुनाव शातिर अपराधी का जब पैरोल का समय खत्म हो गया तो चुनाव के मद्देनजर देखते हुए पंजाब पुलिस ढूंढने लगी तो कहीं अता-पता नहीं चल सका तो,पंजाब पुलिस पहुंची अपराधी रमेश कुमार मिश्रा के गृह जनपद जैसे ही पंजाब पुलिस ने उदयपुर थाना अध्यक्ष एहसानुल हक को घटना की जानकारी दी, तुरंत थानाध्यक्ष ने शातिर अपराधी को पकड़ने के लिए बिछाया जाल और ननौती परानीपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार करके पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया।नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले रमेश कुमार मिश्रा को पंजाब न्यायालय ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।शातिर अपराधी ननौती में हर्ष मेडिकल स्टोर के नाम से बड़े पैमाने पर दवाओं का कारोबार करता है।4 साल से पंजाब पुलिस के आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा था नशीली दवाओं का कारोबारी।
Comments