कई वर्षो से कुछ पानी कुंडी हुई खराब व नहर भी सुखी

Prakash Prabhaw News
कई वर्षो से कुछ पानी कुंडी हुई खराब व नहर भी सुखी ।
महमूदाबाद , सीतापुर ।
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक पहला क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिरौली क्षेत्र के आस पास गांवो के लोग अपने अपने खेतों की सिंचाई ब्लॉक पहला की ओर से आती हुई नहर पहला , लालापुर , फिरोजपुर , तुरसेना , बाराती पुर सिरौली , सरैया बलदेव सिंह , मसुरहिया इत्यादि गांवो से होते हुए छोटी नहर सिरौली चौराहे पर से गुजरते हुए कांसा गांव के पास से निकले हुए खारजे में जाकर मिली थी। और किसानों के खेतों की सिंचाई का दूसरा तरीका सरकारी ट्यूबेल के माध्यम से क्षेत्र में जगहों जगहों पर सरकारी ट्यूबेल बिभाग के अधिकारियों के द्वारा पानी कुंडी बनवा दी गई थी। जिनसे किसान अपने अपने खेतों की सिंचाई कर अच्छी फसलो की पैदावार कर लेते थे। मगर लगभग पच्चीस वर्ष बीत जाने के बावजूद अभी तक छोटी नहर व पानी कुंडियों की मरम्मत व रिबोर कार्य के साथ साथ साफ सफाई का कार्य कराया नही गया है। और खेतों मौजूद कुछ किसानों से पानी कुंडियों के बारे में पूछा गया तो राम विलास पुत्र बद्री ने बताया कि आज से लगभग पच्चीस वर्षो पहले हमारे पिता जी व परिवार के अन्य लोग पानी कुंडी से ही खेतो की सिंचाई कर फसल जोतते बोते थे। और जब से कुंडी खराब हो गई है। तब से हम लोगो के खेतों में फसल बोई नही जा पा रही है। क्यो की इसका मुख्य कारण पानी है। जो समय पर फसल को नही मिलता है। जिससे खेत मे बोई गई फसल नष्ट हो जाती है। और वही पर मौजूद किसान राम पाल पुत्र सीताराम ने भी बताया कि यह पानी कुंडी मेरे खेत के पास राम लखन पुत्र हरद्वारी निवासी सिरौली पुरवा के खेत की मेड पर बनी हुई है । और हमारे क्षेत्र में ऐसे खराब पड़ी हुई पानी खुंडिया राम लखन गौतम , रामेश्वर , बनवारी , उमाशंकर मौर्य , सेमराहा के पास , गजराज यादव खेत के पास ऐसे क्षेत्र में कई जगहों पर पानी की खुंडिया खराब पड़ी हुई । और सिरौली ग्राम पंचायत क्षेत्र में चार पांच पानी की कुंडी पानी दे रही है।जिससे किसानों की फसलों को सींचने में बड़ी राहत मिल रही है।और जो पानी कुंडी खराब पड़ी है। उन सभी कुंडियों में मुख्य पानी की कुंडी सिरौली पुरवा गांव के पश्चिम राम लखन गौतम के खेत की मेड पर बनी हुई कुंडी है। जिसको बन जाने से गरीब किसान राम लखन पुत्र लक्ष्मी नारायन , राम विलास पुत्र बद्री , काशीराम पुत्र हीरालाल, रामसागर पुत्र परसादी , पराना पत्नी परसादी , राम लखन गौतम पुत्र हरद्वारी गौतम , राम पाल पुत्र सीताराम , सियाराम पुत्र मिश्री लाल , रमेश पुत्र मुल्लू , श्रीराम पुत्र सीताराम , राम औतार , राम लाल , सोने लाल पुत्र शिव रतन , परशुराम , बाबू राम , गोविन्द आदि किसानों के भी खेतो में फसल बोने का काम किया जाने लगेगा। और मौजूदा स्थिति में उपरोक्त किसानों के खेत अभी खाली पड़े हुए है। और सभी किसानो ने प्रशासन से मांग की है कि हमारे गांव के समीप नहर में पानी छोड़ा जाय। और सभी पानी कुंडियों की मरम्मत कर बन्द पड़ी पानी कुंडियों में पानी छोड़ दिया जाये।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।
Comments