प्रतापगढ में फिर जहरीली शराब ने कहर बरपाया, 05 की मौत, थाना प्रभारी निलंबित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 March, 2021 18:34
- 560

प्रतापगढ
31.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में फिर जहरीली शराब ने कहर बरपाया, 05 की मौत, थाना प्रभारी निलंबित
प्रतापगढ़ जनपद मेें पंचायत चुनाव के बीच जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है। पुलिस के तमाम दावों के बाद भी जहरीली शराब की बिक्री और वितरण पर रोक नहीं लग पा रही है। अब तो पंचायत चुनाव में वोट लेने के लिए भी शराब का वितरण धड़ल्ले से किया जा रहा है। प्रतापगढ़ के उदयपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटारिया गांव में 31 मार्च 2021 को फिर जहरीली शराब का सेवन करने से पांच लोगों की मौत हो गयी। चार और लोगों की हालत खराब बतायी जा रही है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने इस मामले में उदयपुर थानाध्यक्ष को लापरवाह मानते हुए निलंबित कर दिया है।
मृतकों का विवरण
1.सिद्धनाथ कोरी उम्र लगभग 70 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामचरन कोरी निवासी राकी थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़।
2.प्रदीप उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र राम खेलवान निवासी कटरिया थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़।
3.दिलीप लगभग 50 वर्ष पुत्र राम खेलवान निवासी कटरिया थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़।
4.राम कुमार प्रजापति उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र महराजदीन प्रजापति निवासी आहर बीहर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़।
5.किशुन सरोज पुत्र पुजारी (55) निवासी आहर बीहर।
Comments