कांग्रेसियों ने कैंडल जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

प्रकाश प्रभाव न्यूज कौशाम्बी
जून 18/06/2020
कांग्रेसियों ने कैंडल जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
चीनी सैनिकों पर भारत सरकार को करनी चाहिए कठोर कार्रवाई- अरुण विद्यार्थी
कौशाम्बी । चीनी सैनिकों द्वारा जिस प्रकार से कार्य था पूर्ण छल करते हुए हमला कर उन्हें सहित किया गया है। यह चीन की कायरता को दिखाता है भारत सरकार को चाहिए कि वह चीन पर कठोर सैनिक कार्रवाई करें। यही नहीं सरकार को देश में चीनी सामानों के आयात पर तत्काल प्रतिबंध लगाना चाहिए उक्त बातें जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने कही।
इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को चीन के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता सेना के साथ खड़े है मौके पर प्रमुख रूप से शाहिद सिद्धकी, आशीष मिश्रा पप्पू, आबिदा बेगम, कौशलेश द्विवेदी, तमजीद, विनोद चौधरी, बबलू समदा, राजेंद्र, भरत गौतम, नैयर रिजवी, वेद प्रकाश सत्यार्थी, इजहार, नकुल दिवाकर, शशि प्रताप त्रिपाठी, एजाज अब्बास, मो सलमान, मो गुलाम, अनिल पांडे, मकसूद कुरेशी, मो राशिद आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।
रिपोर्ट अनिल कुमार प्रकाश प्रभाव बारा कौशाम्बी
Comments