आजादी का अमृत महोत्सव का शुभारंभ 12 मार्च को, आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम--जिलाधिकारी

आजादी का अमृत महोत्सव का शुभारंभ 12 मार्च को, आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम--जिलाधिकारी

प्रतापगढ 


10.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



आजादी का अमृत महोत्सव का शुभारम्भ 12 मार्च को, आयोजित होगें विविध कार्यक्रम-जिलाधिकारी



जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ को पूरे देश में भव्य रूप से मनाये जाने से समस्त देशवासियों सहित स्वतंत्रता के पश्चात् जन्म लेने वाली पीढ़ी को उनके गौरवपूर्ण महत्व से अवगत कराया जायेगा। इस समारोह के शुभारम्भ के अन्तर्गत दिनांक 12 मार्च 1930 से 05 अप्रैल 1930 तक महात्मा गांधी जी द्वारा आयोजित ऐतिहासिक दांडी यात्रा को समारोहपूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध में दिनांक 12 मार्च 2021 से दिनांक 05 अप्रैल 2021 तक 25 दिवसीय आयोजन किया जायेगा। समारोह का शुभारम्भ दिनांक 12 मार्च 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा साबरमती आश्रम अहमदाबाद गुजरात में किया जायेगा। इस क्रम में जनपद में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ का शुभारम्भ दिनांक 12 मार्च 2021 को किया जायेगा जिसमें विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।

जिलाधिकारी ने बताया है कि ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के शुभारम्भ के अवसर पर 75 साइकिल सवार वालेण्टियर्स द्वारा 7500 मीटर ‘‘स्वतंत्रता की साइकिल रैली’’ पूर्वान्ह 9.45 बजे चयनित स्थानों (शहीद स्मारकों) पर पहुॅचेगी। सभी साइकिलों में स्वतंत्रता आन्दोलन के लोकप्रिय नारों के प्ले कार्ड लगाये जायेगें तथा वालेण्टियर भारतीय परिधान में रहेगें। बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा के स्कूल, माध्यमिक विद्यालय, महाविद्यालय-विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता आन्दोलन में दांडी मार्च की भूमिका-जूनियर वर्ग, राष्ट्र धर्म एवं राष्ट्रवाद-सीनियर वर्ग की संगोष्ठी/सेमिनार का आयोजन तथा हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी-बाल वर्ग, दांडी मार्च का स्वतंत्रता आन्दोलन पर प्रभाव-जूनियर वर्ग व भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की संघर्ष गाथा-सीनियर वर्ग की निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *