कंछल गुट ने संगठन मजबूती पर दिया जोर

कंछल गुट ने संगठन मजबूती पर दिया जोर

कंछल गुट ने संगठन मजबूती पर दिया जोर


*अध्यक्ष ने नजर नहीं नजरिया बदलने की अपील।*


*पी पी एन न्यूज*



*(कमलेन्द्र सिंह)*


*बिंदकी/फतेहपुर* 

महिला व्यापार मंडल कंछल गुट की बैठक में संगठन मजबूती पर बल दिया गया, जिससे व्यापारियों के हितों की लड़ाई लड़ी जा सके। बैठक में कहा गया कि कोरोना धनात्मक लोगों तथा उनके परिवार के प्रति नजर नहीं नजरिया बदलने की जरूरत है उनके साथ भेदभाव की भावना नही रखनी चाहिए, बल्कि उनके साथ प्रेम व्यवहार रखना चाहिए।

        शनिवार को नगर के बैलाही बाजार स्थित श्री रामलीला मैदान के समीप महिला व्यापार मंडल कंछल गुट कि बैठक व्यापार मंडल की अध्यक्ष स्वाति ओमर के आवास में हुई। इस दौरान अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को और बेहतर ढंग से मजबूत करना है जिससे व्यापारियों की हितों की लड़ाई लड़ी जा सके। खासकर महिला व्यापारियों के हितों के लिए विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इसके बचाव के लिए बेवजह लोग अपने घरों से बाहर न निकले यदि बाहर निकले तो सामाजिक दूरी का पालन करें, मास्क लगाएं तथा हाथ भी समय-समय पर धुलते रहे। कहा कि सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि जो लोग कोरोना जैसे घातक बीमारी की चपेट में आते हैं, ऐसे में उस व्यक्ति विशेष के प्रति तथा उसके परिवार के प्रति समाज के अधिकांश लोग गलत नजरिए से देखते हैं व उनके साथ भेदभाव करते है जो कि बहुत गलत बात है, उनके साथ प्रेम व्यवहार रखना चाहिए। ऐसे में संक्रमित व्यक्ति के परिवार के मनोबल को बढ़ाना चाहिए ताकि ऐसे लोग जल्द ठीक हो सके। हमें बीमारी से लड़ना है  बीमार व्यक्ति से नहीं। इसलिए सभी लोग अपने अपने नजर को बदलें, नजरिया नहीं। इस अवसर पर महामंत्री आशा ओमर, शकुंतला गुप्ता, अनीता गुप्ता, अर्चना गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *