चाइल्डलाइन ने ट्रैफिक पुलिस के साथ आयोजित की समन्वय कार्यशाला

चाइल्डलाइन ने ट्रैफिक पुलिस के साथ आयोजित की समन्वय कार्यशाला

प्रतापगढ 



03.08.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



चाइल्डलाइन ने ट्रैफिक पुलिस के साथ आयोजित की समन्वय कार्यशाला,




चाइल्डलाइन 1098 द्वारा यातायात पुलिस के साथ समन्वयन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीओ सिटी अभय कुमार पाण्डेय ने कहा कि बच्चे देश व समाज के युग निर्माता है। जिनकी समुचित सुरक्षा पालन-पोषण व शिक्षा एवं विकास का दायित्व भी राष्ट्र और समुदाय का होता है, इसलिचे बच्चों की मदद के लिये टै्रफिक पुलिस भी आगे आयें। इस अवसर पर चाइल्डलाइन के निदेशक नसीम अंसारी ने समन्वय कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये कहा कि यातायात पुलिस हर मोड़ व चौराहे पर मुस्तैद रहती है, जब भी कोई असहाय बच्चा इन्हें दिखाई दे उसकी मदद के लिये चाइल्डलाइन 1098 को जरूर सूचित करें ताकि तुरन्त उस बच्चे की मदद किया जा सके। इसी क्रम में प्रतापगढ़ यातायात प्रभारी नरेन्द्र सिंह ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि बच्चों की सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। हर चौराहे पर दिन रात खड़े होकर जनमानस के कल्याण के लिये टै्रफिक पुलिस कार्य करती है। हमारी नजर अब नाबालिक असहाय बच्चों पर भी होगी ताकि बच्चों का अधिकार सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा एंटी ह््यूमन टै्रफकिंग यूनिट के प्रभारी सुरेश मिश्रा ने कहा कि बाल मजदूरी व भिक्षावृत्ति दोनो देश के लिये अभिशाप है, इसकी रोकथाम के लिये चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को सूचित करें ताकि उस बच्चे का अधिकार सुरक्षित किया जा सके। कार्यक्रम का संचालन हकीम अंसारी ने किया। इस अवसर पर चाइल्डलाइन के केन्द्र समन्वयक शुभा पाण्डेय, टै्रफिक पुलिस रमेश मिश्रा, चाइल्डलाइन से सोनिया गुप्ता, रीना यादव, अभयराज, निशा परवीन, बीनम विश्वकर्मा आदि लोगों की सक्रिय भूमिका रही।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *