महुली में किराना, पान मसाला व्यवसाई से हुए लूट कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश
प्रतापगढ़
26.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
महुली में किराना,पान मसाला व्यवसायी से हुए लूटकाण्ड का पुलिस ने किया पर्दाफाश
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद की स्वाट टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस को दिनांक 17.12.2021 को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के महुली में किराना/पान मसाला व्यवसायी से हुए लूटकाण्ड के 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट के 82,293/- रू0, 01 अदद मोबाइल फोन, अवैध असलहे/कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।दिनांक 17.12.2021 को वादी श्री शैलेश कुमार उमरवैश्य पुत्र जीतलाल उमर वैश्य नि0 महुली माधोपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना दी गई कि आज शाम लगभग 08ः30 बजे महुली में स्थित उनकी दुकान पर तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा लगभग 02 लाख रू0 व मोबाइल फोन लूट लिया गया है। इस सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 1041/21 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल* द्वारा उक्त घटना के शीघ्र सफल अनावरण व लूट के पैसों की बरामदगी हेतु सर्व सम्बन्धित को कड़े निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमे गठित कर घटना के सफल अनावरण का प्रयास किया जा रहा था। इसी क्रम में कल दिनांक 25.12.2021 को थाना कोतवाली नगर पुलिस व जनपद की स्वाट टीम द्वारा देखभाल/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के एलजी चौराहे के पास से 02 बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया जबकि एक अन्य व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग निकला। गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 59,000/- रू0, घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल, 01 अवैध तमन्चा, 01 मिस कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर थानाक्षेत्र कन्धई के ग्राम खभोर से घटना से सम्बन्धित एक अन्य अभियुक्त अभिषेक वर्मा उर्फ तौलूक को गिरफ्तार कर उसके पास से लूट के 23,293/- रू0 व उक्त घटना से सम्बन्धित लूट का मोबाइल फोन बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। मौके से फरार अभियुक्त की पहचान कर ली गई है, जिसके सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-01. संदीप सरोज उर्फ नेता पुत्र महेश नि0 तिवारीपुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।
02. संदीप सरोज उर्फ काका पुत्र बालेश्वर नि0 तिवारीपुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।
03. अभिषेक वर्मा उर्फ तौलूक पुत्र रमाकान्त वर्मा नि0 खभोर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।बरामदगीः-01. लूट के 82,293/- रू0।
02. 01 तमन्चा 315 बोर। 03. 0 जिन्दा व 01 मिस कारतूस 315 बोर।
04. 01 लूट का मोबाइल फोन। 05. घटना में प्रयुक्त एक हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल नं0 यूपी 72 बीएच 6293।
पूछताछ का विवरण--पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त संदीप सरोज उर्फ नेता व संदीप सरोज उर्फ काका ने बताया कि दिनांक 17.12.2021 की शाम को हमने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर महुली के एक किराना व्यवसायी के यहां लूट किये थे। किराना व्यवसायी के बारे में हम लोगों को अभिषेक वर्मा उर्फ तौलूक ने बताया था तथा यह भी बताया था कि उसकी दुकान में काफी मोटी रकम मिलेगी, हम लोगों को एक दिन पहले ले जाकर दुकान भी दिखाया था। घटना के दिन अभिषेक वर्मा द्वारा अपनी साइकिल से जाकर मौके की स्थिति देखकर बताया था कि समय सही है दुकान पर कोई नही है। इस घटना में हम लोगों को लगभग 02 लाख रू0 व एक मोबाइल फोन मिला था। पैसों को हम चारो लोगों ने बराबर-बराबर बांट लिये जिसमें सभी के हिस्से में 50-50 हजार आये थे, लूट की मोबाइल अभिषेक को मिली थी। बरामद मोटर साइकिल के बारे में संदीप सरोज उर्फ काका ने बताया कि यह मेरे घर की मोटर साइकिल है, इसी मोटर साइकिल से हम लोगों ने घटना को अंजाम दिया था। हमारे पास से बरामद पैसे उसी लूट में मिले पैसों में से खर्च के बाद बचे पैसे हैं। अभियुक्तों द्वारा बताये गये तथ्यों के आधार पर फरार अभियुक्त की पहचान कर ली गई है, जिसके सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।पंजीकृत अभियोगः-01. मु0अ0सं0- 1075/21 धारा 34, 307, 504 भादवि।
02. मु0अ0सं0- 1076/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभियुक्त संदीप सरोज उर्फ नेता उपरोक्त।पुलिस टीमः- प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र नाथ राय मय हमराह थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़। स्वाट टीम के उ0नि0 सुनील कुमार, मु0आरक्षी सुरेश सिंह, मु0आरक्षी जाहिद खान, मु0आरक्षी महेन्द्र प्रताप, मु0आरक्षी पंकज दुबे, आरक्षी राजेन्द्र कुमार, आरक्षी श्रीराम सिंह व आरक्षी जागीर सिंह स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़।

Comments