के पी एस स्कूल एंड कॉलेज में आयोजित हुआ विश्वकर्मा जयंती
- Posted By: Mithlesh Kumar
- राज्य
- Updated: 18 September, 2021 09:03
- 2838
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।17/09/2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
के पी एस स्कूल एंड कॉलेज में आयोजित हुआ विश्वकर्मा जयंती
कौशाम्बी। भरवारी स्थित के पी एस स्कूल एंड कॉलेज भरवारी में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन हुआ जिसमे सभी शिक्षकों ने पूजा अर्चना किया।
भगवान विश्वकर्मा को देव शिल्पी भी कहा जाता है इस पूजा में सभी भगवान विश्वकर्मा से कुशल शिल्पकार वास्तु ज्ञान मांगते हैं। के पी एस ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि भगवान विश्वकर्मा जी वास्तु ज्ञान प्रदत्त करने वाले देवता है, शिल्पी है, यह पूजा कंपनी कार्यस्थल कारखानों समेत फैक्ट्रियों में मनाई जाती है यह पूजा इसलिए की जाती है ताकि इस क्षेत्र में काम कर रहे वेल्डर मकैनिक आदि समस्त साल भर अच्छे से काम करते रहे पूर्वी भारत सहित बंगाल एवं उड़ीसा में बड़ी ही धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा की जाती है के पी एस स्कूल भरवारी के प्रधानाचार्य सीमा पवार ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि भगवान विश्वकर्मा ने समस्त ब्रह्मांड की रचना की थी इसका उल्लेख हिंदू धर्म पौराणिक कथाओं में है पौराणिक युग में भगवान विश्वकर्मा ने हथियारों तक का निर्माण किया था जिसमें भगवान इंद्र का ब्रज भी सम्मिलित है भगवान विश्वकर्मा ही एक ऐसी भगवान है जिनको वास्तुकार अपना गुरु स्वीकार कर कई युगों से उनकी पूजा करते आ रहे हैं इस आयोजन में केपीएस भीटी प्रिंसिपल आर के सिंह सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
Comments