दौआबा के प्रसिद्ध ब्रह्मचारी मंदिर में लोगों ने किया पूजा-अर्चना
प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 25 जुलाई 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
नाग पंचमी के उपलक्ष्य में शिवालयों में हुआ जल अभिषेक
दौआबा के प्रसिद्ध ब्रह्मचारी मंदिर में लोगों ने किया पूजा-अर्चना
नेवादा/ तिल्हापुर । नाग पंचमी के अवसर पर आज दौआबा के मंदिरों में तिल्हापुर गांव में प्रसिद्ध ब्रह्मचारी मंदिर एवं आश्रम में दिन भर हर हर बम की गूंज सुनाई दी और नाग देवताओं को दूध चढ़ाकर लोगों ने किया शिव चालीसा का पाठ और पूजन किया ।
इस मौके पर लोगों ने गंगा घाटों का भी श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी जैसे महारानियां घाट शहीद पुर आदि जगहों पर स्नान किया उसके बाद नवग्रह मंदिर पूजा अर्चना की काफी दूर-दूर दूर से लोग चलकर आज के दिन नाग देवताओं को दूध चढ़ाकर अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं।
Comments