जिलाधिकारी ने कोरोना पॉजिटिव 13 स्थलों को किया सील, मजिस्ट्रेट किये तैनात ।

जिलाधिकारी ने कोरोना पॉजिटिव 13 स्थलों को किया सील, मजिस्ट्रेट किये तैनात ।

प्रतापगढ़

10. 08. 2020

रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी

जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 13 स्थलों को किया सील, मजिस्ट्रेट किये तैनात

--------------------

नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में तहसील क्षेत्र पट्टी अन्तर्गत जैतीपुर बेलखरनाथधाम पट्टी, तहसील क्षेत्र रानीगंज अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर दिलीपपुर, विश्वकर्मा चौराहा सुल्तानपुर गौरा, तहसील क्षेत्र कुण्डा अन्तर्गत उमरापट्टी मलावाछजईपुर कुण्डा, शेखपुर आशिक भदरी कुण्डा, भारतीय स्टेट बैंक के पीछे कुण्डा (100 मीटर), तहसील क्षेत्र लालगंज अन्तर्गत पूरेतेजसिंह अगई लालगंज, पद्नाथपुर ब्लाक लक्ष्मणपुर, सगरा सुन्दरपुर ब्लाक लक्ष्मणपुर तथा तहसील क्षेत्र सदर अन्तर्गत शुकुलपुर आधारपुर ब्लाक सण्ड़वा चन्द्रिका, बकरा मण्डी के पास भैरोपुर (100 मीटर), शुकुलपुर प्रतापगढ़ (100 मीटर), 113 सहोदरपुर पूर्वी (100 मीटर) में कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु जैतीपुर बेलखरनाथधाम पट्टी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर दिलीपपुर, विश्वकर्मा चौराहा सुल्तानपुर गौरा, उमरापट्टी मलावाछजईपुर कुण्डा, शेखपुर आशिक भदरी कुण्डा, भारतीय स्टेट बैंक के पीछे कुण्डा, पूरेतेजसिंह अगई लालगंज, पद्नाथपुर ब्लाक लक्ष्मणपुर, सगरा सुन्दरपुर ब्लाक लक्ष्मणपुर, शुकुलपुर आधारपुर ब्लाक सण्ड़वा चन्द्रिका, बकरा मण्डी के पास भैरोपुर, शुकुलपुर प्रतापगढ़, 113 सहोदरपुर पूर्वी को अग्रिम 14 दिनों तक अस्थाई रूप से सील कर दिया है तथा परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को (अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) प्रतिबन्धित किया है। जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट के रूप में हॉट स्पाट क्षेत्र जैतीपुर बेलखरनाथधाम पट्टी में रामराज इण्टर कालेज पट्टी के सहायक अध्यापक सतीश कुमार पाण्डेय 9451014107 व राकेश कुमार मिश्रा 9450184441, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर दिलीपपुर में रा0रा0कु0 इण्टर कालेज दिलीपपुर के सहायक अध्यापक ओम शंकर त्रिपाठी 9795263384 व अरूण प्रताप सिंह 9559764441, विश्वकर्मा चौराहा सुल्तानपुर गौरा में मुनीश्वरदत्त इण्टर कालेज मानधाता के सहायक अध्यापक सुधांशु शुक्ला 9450184595 व दुर्गा प्रसाद पाण्डेय 8005393654, उमरापट्टी मलावाछजईपुर कुण्डा में बी0डी0 इण्टर कालेज पूरे बुद्धीधर बाबागंज के सहायक अध्यापक लोकेश मणि त्रिपाठी 8853426361 व सत्य नारायण मिश्रा 9621395313, शेखपुर आशिक भदरी कुण्डा में टीपी इण्टर कालेज कुण्डा के प्रवक्ता राजेश्वर प्रसाद सिंह 9450840863 व आनन्द बहादुर सिंह 8009032053, भारतीय स्टेट बैंक के पीछे कुण्डा में टीपी इण्टर कालेज कुण्डा के प्रवक्ता रमेश कुमार सिंह 9532638183 व इन्द्र प्रकाश सिंह 9452324867, पूरेतेजसिंह अगई लालगंज में अवधेश वि0नि0 इण्टर कालेज शीतलमऊ के सहायक अध्यापक राम सिंह 9415381074 व सुरेश कुमार सिंह 9415381018, पद्नाथपुर ब्लाक लक्ष्मणपुर में एस0बी0 इण्टर कालेज कटैया के सहायक अध्यापक राजेन्द्र प्रसाद सिंह 7376711561 व वरूण कुमार शुक्ला 9451903471, सगरा सुन्दरपुर ब्लाक लक्ष्मणपुर में स0प0 इण्टर कालेज रानीगंज कैथौला के सहायक अध्यापक कृष्ण कुमार तिवारी 9452535445 व कपिल द्विवेदी 9452078090, शुकुलपुर आधारपुर ब्लाक सण्ड़वा चन्द्रिका में च0इ0मी0 सण्ड़वा चन्द्रिका के सहायक अध्यापक आलोक कुमार सिंह 9919820119 व धु्रवराज सिंह 9415474607, बकरा मण्डी के पास भैरोपुर में तिलक इण्टर कालेज के सहायक अध्यापक महेन्द्र कुमार त्रिपाठी 8090260232 व पी0बी0 इण्टर कालेज के सहायक अध्यापक जटाशंकर 9453545105, शुकुलपुर प्रतापगढ़ में केपी इण्टर कालेज के सहायक अध्यापक राकेश प्रताप सिंह 9453545468 व डीएवी इण्टर कालेज के सहायक अध्यापक हेमन्त सिंह 9450188029 तथा 113 सहोदरपुर पूर्वी में केपी इण्टर कालेज के प्रवक्ता आदित्य प्रताप सिंह 9450046818 व संतोष कुमार सिंह 9450631625 को तैनात किया है। प्रतिबन्धित क्षेत्र में आवश्यक सामग्रियों को लेकर आने जाने वाले वाहन प्रतिबन्ध से मुक्त रहेगें किन्तु कोई वाहन प्रतिबन्धित क्षेत्र में अनावश्यक नही रूकेगा। प्रतिबन्धित क्षेत्र में किसी प्रकार की दुकान व बैंक आदि अग्रिम आदेशों तक नही खुलेगें तथा आवश्यक सामग्रियों, दवाइयॉ, दूध, फल, राशन, सब्जी आदि की उपलब्धता डोर टू डोर की जायेगी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि हॉट स्पाट घोषित मोहल्ले/ग्राम में चक्रमणरत रहकर धारा-144 निषेधाज्ञा आदेश एवं एपीडेमिक एक्ट एवं सोशल डिस्टेसिंग के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करायेगें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *