सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा करने वाले तथाकथित पत्रकार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 October, 2021 18:01
- 432

प्रतापगढ
04.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा करने वाले तथाकथित पत्रकार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रतापगढ जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामगढ में विगत 01अक्टूबर को घुसकर खुद को भाजपा कार्यकर्ता तथा पत्रकार बताते हुए चिकित्सक तथा तीमारदारों से मारपीट बवाल करने वाले संग्रामगढ निवासी अर्जुन साहू पुत्र बाबूलाल के खिलाफ डॉ अजय गुप्ता की तहरीर पर संग्रामगढ़ थाने में सरकारी कार्य में बाधा ,मारपीट, तोड़फोड़ समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी को पकड़ने मे जुटी संग्रामगढ पुलिस को सोमवार की सुबह आखिरकार सफलता मिल ही गयी।संग्रामगढ थाने में तैनात एस आई प्रकाश नारायण ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर थाने ले आई और विधिक कार्यवाई के बाद उसे न्यायालय भेज दिया।आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी संग्रामगढ थाने में एससी/एसटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज हुई थी जिस मामले को लेकर अपने साथी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संग्रामगढ़ थाना गेट पर धरने पर भी बैठा था।
Comments