अधिवक्ता के घर डकैती पर भड़के वकील, विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

अधिवक्ता के घर डकैती पर भड़के वकील, विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ 


04.01.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



अधिवक्ता के घर डकैती पर भड़के वकील, विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन



 जनपद मुख्यालय  के अधिवक्ता के घर डकैती की घटना को लेकर सोमवार को यहां भी साथियों का दिनभर पारा चढ़ा दिखा। वकीलों ने घटना के खुलासे तथा अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ऑल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल व संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश की अगुवाई मे वकील एसडीएम कोर्ट के सामने जमा हुए। वकीलो ने जिला मुख्यालय के अधिवक्ता तथा रूरल बार के जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा के घर दो जनवरी की रात हुई डकैती की घटना को लेकर पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसके चलते लगभग घण्टे भर तहसील मे प्रशासनिक व न्यायिक कामकाज बाधित हो उठा दिखा। नाराज वकीलों ने घटना के खुलासे व अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिसर से निकलकर नेशनल हाइवे से विरोध मार्च निकाला। कोतवाली गेट के सामने भी वकीलो ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद तहसील परिसर मे पहुंचे वकीलो ने डीएम को संबोधित नायब तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा को मांग पत्र सौपा। विरोध की सभा को संबोधित करते हुए ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि जिले मे कानून और व्यवस्था की स्थिति दिनोदिन भयावह होती जा रही हेै। अधिवक्ता की सुरक्षा तथा घटना का खुलासा न हुआ तो वकील जिले भर मे आंदोलन छेडेगें। सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश व संचालन उपाध्यक्ष विनय शुक्ला ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, विकास मिश्र, प्रमोद सिंह, संदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुजीत तिवारी, राहुल मिश्र, शिवप्रसाद यादव, घनश्याम मिश्र, रामलगन यादव, विपिन शुक्ल, संतोष पाण्डेय, शिव नारायण शुक्ल, राजेश द्विवेदी, शैलेन्द्र शुक्ल, अनूप पाण्डेय, हरिश्चंद्र पाण्डेय, विजय तिवारी, लाल विनोद प्रताप सिंह, वीरेन्द्र सिंह, रवींद्र नाथ तिवारी, रामकिंकर शुक्ल, कालिका प्रसाद पाण्डेय, प्रभाकर पाल, नामवर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अंबुज पाण्डेय, सतेश सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद  रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *