लूट की घटना छिपाने पर पुलिस अधीक्षक हुए नाराज, थाना प्रभारी को किया लाईन हाजिर

प्रतापगढ़
29. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
लूट की घटना छिपाने पर पुलिस अधीक्षक हुए नाराज --थाना प्रभारी को किया लाईन हाजिर।
प्रतापगढ़ जनपद के संग्राम गढ़ थानाक्षेत्र के नरई चौराहे पर लाखों रुपये की लूट को हजारों में तब्दील करने पर थाना प्रभारी संग्रामगढ़ पर गिरी गाज।थाना प्रभारी वीरेंद्र मिश्रा को पुलिस अधीक्षक ने किया लाईन हाजिर ।आशुतोष त्रिपाठी बनाए गये संग्रामगढ़ के नए थाना प्रभारी।
बीती रात टाइनी शाखा संचालक से हुई थी लाखों रुपये की लूट। लैपटॉप और दो मोबाइल फ़ोन लूट ले गए थे बदमाश।लूट का विरोध करने पर असलहे के बट से संचालक पर किया था हमला,एक लाख से अधिक की लूट को 15 हजार रुपये की बता रहे थे लूट।घटना की जानकारी छिपाने से पुलिस अधीक्षक हुए नाराज।
Comments