नकाबपोश बदमाशों ने पति,पत्नी को बंधक बनाकर की लाखों की लूट।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 August, 2020 18:24
- 753

प्रतापगढ़
11.08.2020
रिपोर्ट---मो.हसनैन हाशमी
नकाबपोश बदमाशों ने पति, पत्नी को बंधक बनाकर की लाखों लूट।
-----------------------
सोमवार कि बीती रात आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने रिटायर्ड शिक्षक के घर पर धावा बोलकर शिक्षक और पत्नी को बंधक बनाकर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर तखत के नीचे फेंक दिया। बचाव को दौड़ी पत्नी को मारपीट कर घायल कर लाखों का आभूषण लूटकर बदमाश भाग निकले घायल पति,पत्नी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सीओ एसओ घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ और जांच पड़ताल किया।रानीगंज थाना क्षेत्र के जामताली पंडितान गांव निवासी सुरेश प्रसाद दूबे उम्र 65 वर्ष मुम्बई में शिक्षक के पद से रिटायर्ड होने के बाद लॉकडाउन में लगभग 6 माह से पति पत्नी जामताली गांव में रह कर जीवन यापन करते है। सोमवार की बीती रात करीब 9 बजे रिटायर्ड शिक्षक सुरेश प्रसाद दूबे घर के अंदर बरामदे में टीवी देख रहे थे कि अचानक आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाश आ धमके जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक बदमाशो ने हाथ,पैर, मुँह बांधकर जानलेवा हमला बोल दिये। और जमकर मारने पीटने लगे गला दबाकर जान से मारने की कोशिश करने पर अचानक तेज आवाज होने पर पत्नी राज देवी 60 वर्ष मौके पर पहुची और हल्ला गुहार मचाने पर बदमाशों ने महिला पर हमला बोल दिया और आरोप है कि मारपीट कर सोने की चैन,सोने का कंगन,झुमका,पायल सहित लाखो का आभूषण लूट लिए। और हल्ला गुहार पर ग्रामीणों को आता देख कर बदमाश बाउंड्री वाल फाँद कर भाग निकले। सूचना मिलते ही ग्रामीणो की भीड़ जुट गई। और घायल पति,पत्नी को एम्बुलेंस से आनन फानन में सी एच सी रानीगंज में भर्ती कराया गया। जहाँ पर पति,पत्नी की हालत गंभीर देख कर जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी पूर्वी सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी, सीओ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी, एसओ उमेश सिंह भारी फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुचे और घटना के बारे में पूछताछ व जांच पड़ताल किया। पीड़ित सुरेश प्रसाद दूबे ने घटना के संबंध में रानीगंज थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है सुरक्षा ब्यवस्था के मद्देनजर पीड़ित के घर पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
Comments