यू0पी0 जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की बैठक संपन्न, विभिन्न विषयों पर डाला गया प्रकाश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 May, 2022 22:03
- 665

प्रतापगढ
24.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
यू.पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न, विभिन्न विषयों पर डाला गया प्रकाश
प्रतापगढ़ । यू.पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) प्रतापगढ़ की एक बैठक नगर स्थित होटल सिद्धार्थ में जिलाध्यक्ष अखिल नारायण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक का संचालन महामंत्री डॉ. अमित पाण्डेय ने किया । बैठक में उपजा के प्रदेश संगठन मंत्री संतोष भगवन बतौर मार्गदर्शक मौजूद रहे । बैठक में उपस्थित सदस्यों ने उपजा की प्रति माह नियमित बैठक होने पर चर्चा की । जिस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उपजा के पदाधिकारियों द्वारा नियमित रूप से प्रति माह बैठक का आयोजन किया जाएगा । यदि पदाधिकारी बैठक के प्रति उदासीनता प्रदर्शित करते हैं, तो ऐसे पदाधिकारी को निष्क्रिय माना जाएगा । बैठक में मार्गदर्शक अमितेन्द्र श्रीवास्तव ने उपजा के सभी सदस्यों का सामूहिक बीमा कराए जाने का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया । सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी सदस्यों का 2 लाख रुपये का सामूहिक बीमा कराया जाएगा । उपजा जिलाध्यक्ष अखिल नारायण सिंह ने कहा कि जल्द ही उपजा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण, समारोह का आयोजन कर किया जाएगा । महामंत्री डॉ. अमित पाण्डेय ने बैठक के दौरान सदन को अवगत कराया कि रवि प्रकाश सिंह चंदन, आशीष कुमार शुक्ल, सुरेश बहादुर मौर्य व सलिक राम मौर्य ने उपजा की सदस्यता ग्रहण करने हेतु आवेदन किया है, जिस पर सर्वसम्मति से सदन द्वारा उक्त चारों पत्रकार साथियों को उपजा की प्राथमिक सदस्यता दी गई । बैठक में गिरीश ओझा, आर.बी. सिंह, संतोष कुमार पांडेय, सम्पूर्णानन्द मिश्र, हरिनाथ मिश्र, राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, राजमणि पांडेय, धीरेंद्र कुमार तिवारी, अमित शुक्ल, गिरीश पांडेय, गिरजा रमण मिश्र, डॉ. क्षितिज कुमार श्रीवास्तव, इरफान अली, बृजेन्द्र सिंह बबलू, मनीष कुमार पांडेय, राम सिंह, दोस्त मोहम्मद, रफ़ीक मोहम्मद, अब्दुल अतीक, डॉ. चंद्रेश बहादुर सिंह, अनिल पांडेय विद्यार्थी, आशीष कुमार शुक्ल, राजेन्द्र बहादुर सिंह, आशीष कुमार पाठक, शिव कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे ।
Comments