जुमा की नमाज में कोई फेरबदल नहीं --नक्शबंदी
प्रतापगढ
17.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जुमा की नमाज में कोई फेरबदल नहीं - नक्शबंदी
प्रतापगढ़ - इस बार होली, शबे बारात और जुमा एक साथ होने की वजह से जहां प्रशासन के हाथ पैर फूले हैं वही अफवाहों के बाजार भी गर्म हैं।एम एस ओ जिला अध्यक्ष यूसुफ नक्शबंदी ने बातचीत में कहा कि कुछ लोग भ्रमित करने के लिए अफवाह फैला रहे हैं कि जुमा की नमाज का समय बढा दिया गया है जबकि शासन प्रशासन की तरफ से ऐसा कोई आदेश नही है और न ही ये मुमकिन है। आगे उन्होंने कहा कि हम किसी नयी परम्परा को नही पडने देगें जैसे नमाज पढते रहे हैं वैसे ही पढेंगे। शासन प्रशासन की जिम्मेदारी है कि जिले का सद्भाव बनाये रखने के लिए माहौल बिगाड़ने वालों से सख्त से निपटा जाए।

Comments