11 जुआरी गिरफ्तार, 52 तास के पत्ते व 6200 रुपये नकद बरामद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 November, 2020 18:41
- 443

प्रतापगढ
07.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
11 जुआरी गिरफ्तार, 52 ताश के पत्ते व 6,200 रूपये नकद बरामद
प्रतापगढ जनपद के थाना कुण्डा से व0उ0नि0 सुरेेश चौहान मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र कुण्डा के अनखोरिया की बाग से 11 व्यक्तियों को ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते व 6,200 रू0 बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 483/20 घारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- 01. दीपू यादव पुत्र स्व0 रामेश्वर प्रसाद नि0 कदमपुर बेंती थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़। 02. मंजीत यादव पुत्र सुरेश यादव नि0 कदमपुर बेंती थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।03. करन यादव पुत्र शिवकुमार नि0 कदमपुर बेंती थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़। 04. राहुल यादव पुत्र बाबूलाल नि0 जिल्ला मौली थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ।05. दशरथ लाल सरोज पुत्र श्रीरामफल सरोज नि0 सरजू नगर वार्ड थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ।06. आशीष रोचन पुत्र स्व0 चिन्तामणि रोचन नि0 सरजू वार्ड थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़। 07. अमित श्रीवास्तव पुत्र ओम प्रकाश नि0 मन्नान बाजार थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़। 08. सौंख्यम तिवारी पुत्र अम्बिका प्रसाद तिवारी नि0 मन्सूराबाद थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज। 09. ऋषभ पटेल पुत्र हरिश्चन्द्र नि0 अनखोरिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।10. अजय पटेल पुत्र माताबदल नि0 अनखोरिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।11. अंकित कक्कड़ पुत्र अनिल कक्कड़ नि0 रजनपुर थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
Comments