जमीन कब्जा करने के लिए चलाई गोली लोग बाल बाल बचे।

प्रतापगढ़
08. 08. 2020
रिपोर्ट मो. हसनैन हाशमी
जमीन कब्जा करने के लिए चलाई गोली --लोग बाल -बाल बचे।
------------------------
आज दिनांक 08.08.2020 को थानाक्षेत्र अन्तू के ग्राम चौबौली, गोबरी के प्रवीण पुत्र उदय प्रताप द्वारा थाना अन्तू पर सूचना/तहरीर दी गई की समय करीब 08:15 बजे सुबह वह अपनी जमीन पर अपने मजदूरों के माध्यम से निर्माण करा रहा था, तभी गांव के ही अखिलेश पाण्डेय व सर्वेश पाण्डेय पुत्रगण स्व0 सुरेश चन्द्र पाण्डेय मौके पर आकर जमीन पर कब्जा करने के लिए मेरे तथा मजदूरों पर जान से मारने की नीयत से अपने लाइसेंसी असलहे से फायर कर दिये। जिसमें किसी को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को थाने लाया गया है व घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी असलहे को कब्जे में ले लिया गया है। प्रकरण के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments