जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक ) के प्रदेश अध्यक्ष के घर पहुँचा कोरोना
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 August, 2020 21:21
- 1340

प्रतापगढ़
26. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक ) के प्रदेश अध्यक्ष के घर पहुँचा कोरोना ।
-------------------------
जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक )पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व बाबागंज विधायक विनोद सरोज की पत्नी और उनकी 2 बेटियां हुई कोरोना पॉजिटिव ।कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से क्षेत्र में मचा हड़कंप । हर कोई कर रहा है जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना । क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक कहे जाते है विनोद सरोज । कोरोना काल में भी जब लोग घर से निकलने में कतराते थे । तब भी विधायक विनोद सरोज जनता की सेवा के लिए रहते थे तत्पर । गाँव गाँव जाकर गरीब असहाय लोगो के घर घर जाकर लोगों की आर्थिक सहायता की थी प्रदेश अध्यक्ष विनोद सरोज ने । आज भी कोरोना काल की आर्थिक तंगी से लड़ रहे लोगों के सहायता का प्रयास जारी रखा है विधायक विनोद सरोज ने ।लोगों के मदद के लिए बढ़ चढ़ कर सदैव हिस्सा लेते है विधायक विनोद सरोज । कोरोना के बढते प्रभाव में ब्लॉक प्रमुख कुन्डा सन्तोष सिंह व ब्लॉक प्रमुख बिहार अनुभव यादव व माननीय विधायक बाबागंज विनोद सरोज का परिवार कोरोना की चपेट में आ जाने के कारण जनहित को देखते हुए माननीय राजा भइया का जनता दर्शन कार्यक्रम अग्रिम सूचना तक बन्द रहेगा।उक्त आशय की जानकारी बी एन सिंह, ब्लॉक प्रमुख कालाकांकर, प्रतापगढ़ ने दी है।
Comments