जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक )द्वारा कोरोना से जंग में शहीद हुए स्वाट टीम प्रभारी के परिजनों को दी गयी आर्थिक सहायता

प्रतापगढ़
26. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक ) द्वारा कोरोना से जंग में शहीद हुए स्वाट टीम प्रभारी के परिजनों को दी गयी आर्थिक सहायता ।
--------------------------------
कोरोना से जंग में शहीद हुए स्वाट टीम प्रतापगढ़ के प्रभारी रहे इंस्पेक्टर अजय सिंह के परिजनों की राजा भैया ने की आर्थिक सहायता ।जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने की दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता ।शहीद इंस्पेक्टर के घर जाकर जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं ने परिजनों को प्रदान किया आर्थिक सहायता । ईमानदार इंस्पेक्टर के परिवार को राजा भैया ने दिलाया हर तरह की मदद करने का आश्वासन। इसके पहले भी शहीद इंस्पेक्टर अजय सिंह के परिवार को बीस लाख रुपए की मदद के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को राजा भैया लिख चुके हैं पत्र।उक्त आशय की जानकारी एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया के मीडिया प्रभारी मुक्कू ओझा ने दी है।
Comments