जमीनी रंजिश में युवक को किया लहूलुहान ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 August, 2020 12:35
- 1750

प्रतापगढ़
27. 08. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
जमीनी रंजिश में युवक को किया लहूलुहान
जमीनी रंजिश मे युवक को किया घायल।सिर में आई गम्भीर चोट,जमकर चले लाठी डंडे,धारदार हथियार के साथ की हवाई फायरिंग,देर रात आरोपी को पुलिस ने असलहे के साथ धर दबोचा।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत देवापुर पूरे लदई गांव में कल दीवार गिराने को लेकर दो पक्षों में जमकर भिड़ंत हुई। वही एक पक्ष सुरेन्द्र मिश्रा सुपुत्र तीरथ राम मिश्रा निवासी देवापुर पूरे लदई ने अवैध असलहा से फायरिंग कर गांव का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो दूसरा पक्ष त्रिवेणी कांत मिश्रा को सिर में गंभीर चोट आई है। पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। गांव के लोगों का कहना है कि यह सुरेन्द्र मिश्रा सरहंग किस्म का आदमी है। जो आए दिन अवैध असलहे लेकर लोगों को डरवाता व धमकाता है। वही पूरे गांव में भय व्याप्त है।
बीती रात एक आरोपी को धर दबोचा गया है। लालगंज इंस्पेक्टर का कहना है कि पीड़ित ने शिकायती पत्र दिया है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।हर सम्भव पीडित के लोगों को न्याय मिलेगा।
Comments