पीढ़ियों के सुखद भविष्य एवं धरती पर जीवन के लिए बचाएं पर्यावरण --वी के अग्रहरि

प्रतापगढ
29. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
पीढ़ियों के सुखद भविष्य एवं धरती पर जीवन के लिए बचाएं पर्यावरण --वी. के. अग्रहरि
कल विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्पित किया गया।लोक मिशन जागृति संस्थान परियावां ने इस मौके पर लोगों को पक्षियों को एक ही स्थान पर दाना-पानी देते हुए जैवविविधता बनाये रखने हेतु बर्ड्स पॉट बांटकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया गया।इस अवसर पर लोक मिशन जागृति संस्थान के नेतृत्व में कोरोना से मुक्ति के लिए नीम और अमृता (गिलोय) के पौधरोपण के साथ हुआ।
इस मौके पर लोक मिशन जागृति संस्थान के अध्यक्ष वी के अग्रहरि ने कहा कि धरती पर जीवन चाहिए तो हर हाल में पर्यावरण को बचाना होगा।अभी नहीं चेते तो कल बहुत देर हो जाएगी।पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण और उनकी सुरक्षा के साथ ही अपनी जीवन शैली को भी प्रकृति के अनुरूप अपनानी पड़ेगी। तभी हम अपनी पीढ़ियों को सुंदर भविष्य दे पाएंगे।
उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पौधरोपण के साथ बड़े वृक्षों को बचाकर ऑक्सीजन बैंक के रूप में विकसित एव संरक्षित करने की अपील की।आइऐ हम सब मिलकर विलुप्त होते हुए जीव जंतुओं और वनस्पित की रक्षा का संकल्प लें। इस मौके पर प्रशांत कुमार शुक्ला,लाल मोहम्मद ,अमन,रजनीश ,आकाश कुमार आयुष कुमार सौरभ अर्जुन कुमार अनूप कुमार संजय कुमार हीरालाल यादव विनोद कुमार सोनू आदि लोग मौजूद रहे।
Comments