काकोरी में पत्रकारों का सम्मान: 'लोकतंत्र के प्रहरी' हुए सम्मानित

काकोरी में पत्रकारों का सम्मान: 'लोकतंत्र के प्रहरी' हुए सम्मानित

काकोरी में पत्रकारों का सम्मान: 'लोकतंत्र के प्रहरी' हुए सम्मानित

पत्रकारिता को मिला सम्मान: 'सत्य की खोज और समाज को सही राह दिखाने' के लिए एग्जान स्कूल ने किया अभिनंदन।

वस्त्र और पेन देकर पत्रकारों को किया सम्मानित, निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता का आह्वान।

काकोरी लखनऊ। काकोरी क्षेत्र में दुबग्गा हरदोई रोड स्थित एग्जान मांटेसरी कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद हारून आजमी द्वारा एक पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। तीन दशकों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाए इस संस्थान में, समाज में सत्य की खोज करने और उसे जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारों को वस्त्र और पेन भेंट कर सम्मानित किया गया।

​इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद हारून आजमी ने कहा कि पत्रकारिता करना कोई आसान काम नहीं है। उन्होंने कहा कि हर परिस्थिति में सत्य की खोज कर उसे जनता तक पहुंचाने और समाज को सही राह दिखाने का काम केवल सच्चा व निर्भीक पत्रकार ही करते हैं। उन्होंने पत्रकारों को 'लोकतंत्र के प्रहरी' बताते हुए कहा कि वे न केवल सूचनाएं देते हैं, बल्कि जनहित के लिए अपनी कलम को हथियार की तरह इस्तेमाल भी करते हैं। प्रबंधक ने पत्रकारों को संगठित, निर्भीक और सशक्त होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया और भरोसा दिलाया कि उनका सहयोग हमेशा उनके साथ रहेगा।

​वहीं, उपस्थित पत्रकारों ने सम्मान पाकर प्रबंधक से कहा कि पत्रकारिता को सम्मान देकर वे सब उनके ऋणी हो गए हैं। पत्रकारों ने आशा व्यक्त की कि समाज के अन्य लोग भी निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए उनका सम्मान करेंगे और ईमानदारी से पत्रकारिता करने वाले लोगों के प्रति अपना नजरिया बदलकर सम्मान व सहयोग भी करते रहेंगे।

​इस मौके पर आलोक कश्यप, अरुण पांडे, राजेश रावत, पंकज विश्वकर्मा, रेहान शेख, ज्ञान सिंह यादव, विनय कौशिक, नवाब अली, फ़ाजिल सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *