जिलाधिकारी ने जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण हेतु 02 सुपर जोनल, 05जोनल, 26 सेक्टर एवं 26 सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेटों की डियुटी लगायी।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 August, 2020 17:38
- 738

प्रतापगढ़
27. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी ने जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं सौहार्द्रपूर्ण वातारण हेतु 02 सुपर जोनल, 05 जोनल, 26 सेक्टर एवं 26 सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेटों की डियुटी लगायी
----------------------
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अवगत कराया है कि दिनांक 30 सितम्बर 2020 तक कोई भी सार्वजनिक समारोह, धार्मिक उत्सव एवं राजनैतिक आन्दोलन एवं सभायें आयोजित नही होगी। सार्वजनिक रूप से मूर्तियॉ, ताजिया एवं अलम स्थापित नहीं किये जायेगें, सभी प्रकार के जुलूस एवं झांकी प्रतिबन्धित रहेगें अर्थात् जुलूस एवं झांकी नहीं निकाले जा सकते है। मूर्तियॉ, ताजिया एवं अलम की स्थापना अपने-अपने घरों में किये जाने पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी। कोविड-19 महामारी के सम्बन्ध में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा समय-समय पर निर्गत दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण जनपद क्षेत्र में आवश्यक शांति-व्यवस्था बनाये रखने एवं परिशांति परिपालित करने तथा साम्प्रदायिक सद्भाव एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण के उद्देश्य से 02 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 05 जोनल मजिस्ट्रेट, 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 26 सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेटों/अधिकारियों की अत्यन्त संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थलों पर ड्यूटी लगायी है। जिलाधिकारी ने ब्लाक सदर, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत कटरा मेंदनीगंज, नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी, ब्लाक सण्ड़वा चन्द्रिका, नगर पंचायत अन्तू एवं ब्लाक मानधाता हेतु जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उपजिलाधिकारी सदर 9454417891 को, ब्लाक शिवगढ़, नगर पंचायत रानीगंज, ब्लाक गौरा हेतु जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उपजिलाधिकारी रानीगंज 9454417893 को, ब्लाक बाबा बेलखरनाथधाम, ब्लाक मंगरौरा, ब्लाक पट्टी, नगर पंचायत पट्टी, ब्लाक आसपुर देवसरा हेतु जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उपजिलाधिकारी पट्टी 9454417894 को नियुक्त किया गया है तथा इन सभी क्षेत्रों के लिये 1-1 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 1-1 सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है और इन सभी क्षेत्र हेतु सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) 9454417591 को नामित किया गया है। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने ब्लाक लालगंज, नगर पंचायत लालगंज, ब्लाक सांगीपुर, ब्लाक संग्रामगढ़, ब्लाक लक्ष्मणपुर हेतु जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उपजिलाधिकारी लालगंज 9454417895 को तथा ब्लाक बिहार, ब्लाक लालगंज, ब्लाक कुण्डा, नगर पंचायत कुण्डा, ब्लाक कालाकांकर व नगर पंचायत मानिकपुर हेतु जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उपजिलाधिकारी कुण्डा 9454417892 को नियुक्त किया गया है और इन क्षेत्रों हेतु 1-1 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 1-1 सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है तथा इन सभी क्षेत्रों हेतु सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में अपर जिला मजिस्ट्रेट (भू0-रा0) 9454417890 को नियुक्त किया गया है। इन सभी मजिस्ट्रेटों/अधिकारियों की ड्यिटी दिनांक 30 अगस्त 2020 के प्रातः 8 बजे से अग्रिम आदेश तक लागू होगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि ड्यूटी पर लगे अधिकारी/मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर उपस्थित रहकर सम्बन्धित उपजिला मजिस्ट्रेट को अवगत कराने के उपरान्त ड्यूटी से प्रस्थान करेगें। ड्यूटी में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी तथा प्रतिकूल परिस्थिति पाये जाने व्यक्तिगत उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। उन्होने बताया है कि जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट भवन में कण्ट्रोल रूम जिसका दूरभाष नम्बर 05342-220405 है और इस कन्ट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी उपजिलाधिकारी (प्रशिक्षु)-9455020281 एवं अपर उपजिलाधिकारी (प्रथम)-8840007195 होगें जो समस्त सूचनाओं के साथ कन्ट्रोल रूम में उपस्थित रहेगें। जनपद समस्त थानों एवं मुख्यालय पर कोतवाली नगर प्रतापगढ़ में दंगा नियंत्रण कक्ष बनाया जायेगा। किसी प्रकार की संवेदनशीलता, तनाव व असहज स्थिति की शक्यता पर तत्काल जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को संसूचित करेगें।
Comments