ज्वेलरी की दुकान में सेंध काटकर चोरों ने उड़ाया हजारों का सामान ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 September, 2020 20:34
- 573

प्रतापगढ़
03. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
ज्वेलरी की दुकान में सेंध काटकर चोरों ने उड़ाया हजारों का सामान।
----------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर नगर पंचायत के सभा गंज तिराहे पर बच्चा सोनी निवासी मिरगढ़वा की ज्वेलरी की दुकान है। जिसमें बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने सेंध काटकर सोने और चांदी के हजारों रुपये के सामान उड़ा दिए। व्यापारी जब सुबह दुकान खोलने आया तो दुकान में सेंध कटी हुई देखकर अचंभित रह गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।थाना प्रभारी मानिकपुर सुभाष यादव ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है ।अति शीघ्र चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा। उधर व्यापारियों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष राकेश मोदनवाल ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इधर कुछ दिनों से पुलिस की कार्यप्रणाली में शिथिलता बरते जाने के कारण चोरों का मनोबल एक बार फिर बढ़ गया है। जो कि बहुत ही चिंतनीय है। मानिकपुर थाना अध्यक्ष की कार्यशैली से भी लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।
Comments