जहरीले जंतु के काटने से विवाहिता की हुई मौत

प्रतापगढ़
23. 08. 2020
रिपोर्ट --मो.हसनैन हाशमी
जहरीले जंतु के काटने से विवाहिता की हुई मौत
जहरीले जंतु के काटने से विवाहिता की हुई मौत घर के बगल घास काटने के लिए गई थी जहां पर जहरीले जंतु ने काट लिया। महिला ने आकर अपने परिजनों से बताया देखते ही देखते उसकी हालत गंभीर होती गई। यह देख परिजन आनन-फानन में उसे झाड़-फूंक के लिए ले गए और आराम न मिलने पर इलाज हेतु जौनपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई।
मामला पट्टी कोतवाली क्षेत्र के गड़ौरी गांव निवासिनी मालती वर्मा (35 वर्ष)पत्नी अवधेश वर्मा, जो कि दिल्ली में रहकर परिवार का भरण पोषण करता है। शनिवार की शाम पत्नी मालती घर के बगल जानवरों के लिए घास काटने गई थी जिससे उसके पैर में जहरीला जंतु काट लेने से उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजन आनन-फानन में झाड़-फूंक के लिए ले भागे जहां पर उसकी हालत में सुधार ना होने पर रविवार की सुबह इलाज के लिए। जौनपुर ले जा रहे थे।कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। मृतका की तीन बच्चे हैं जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Comments