जनपद स्तरीय एडवर्स इफेक्ट फालोइग इम्युनाइजेशन कमेटी की बैठक सम्पन्न

जनपद स्तरीय एडवर्स इफेक्ट फालोइग इम्युनाइजेशन कमेटी की बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ 


21.12.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



जनपद स्तरीय एडवर्स इफेक्ट फालोइंग इम्युनाइजेशन कमेटी की बैठक सम्पन्न


जनपद स्तरीय ए0ई0एफ0आई0 (एडवर्स इफेक्ट फालोइंग इम्युनाइजेशन) कमेटी की बैठक आज सीएमओ कार्यालय में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय उ0प्र0 सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के वैक्सीनेशन की शुरूआत जनवरी 2021 के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है। वैक्सीन के 02 डोज 28 दिन के अन्तराल पर लगेगें। पहले फेज में समस्त हेल्थ केयर वर्कस, द्वितीय फेज में फ्रन्टलाइन वर्कस को वैक्सीनेट किया जायेगा। प्रथम चरण में टीकाकरण हेतु जनपद स्तर से सभी अधीक्षकों/चिकित्साधिकारियों/स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों एवं बी0सी0पी0एम0 को जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण जिसमें ए0एन0एम0, स्टाफ नर्स एवं सीएचओ का प्रशिक्षण दिनांक 22 दिसम्बर को प्रस्तावित है, जिसके सुपरविजन के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किये है जो ब्लाकों में भ्रमण कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता, कोल्ड चैन का निरीक्षण एवं टीकाकरण स्थल का चयन करने में सहयोग करेंगी। बैठक में टीकाकरण के बाद होने वाली किसी भी प्रतिकूल प्रभाव के प्रबन्धन एवं संयोजन के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। इस क्रम में ब्लाकों पर अधीक्षकों की अध्यक्षता में ब्लाक ए0ई0एफ0आई0 कमेटी बनायी गयी है जो टीकाकरण से सम्बन्धित किसी भी प्रतिकूल घटना के लिये पूर्व से ही प्रशिक्षित है। ए0ई0एफ0आई0 प्रबन्धन के लिये ब्लाकों में ए0ई0एफ0आई0 किट एवं एनाफाइलेक्सिस किट उपलब्ध रहेगी। बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 सी0पी0 शर्मा, डा0 अनिल गुप्ता, बाल रोग विशेषज्ञ डा0 अनिल गुप्ता, फिजिशियन मनोज खत्री, डा0 एम0पी0 शर्मा मनोरोग विशेषज्ञ, डा0 दिपेश अग्रवाल फिजिशियन, डा0 मोनिका एस0एम0ओ0 डब्लू0एच0ओ0 सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *