प्रताड़ना के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आरोपी पति पुलिस हिरासत में

प्रताड़ना के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आरोपी पति पुलिस हिरासत में

प्रतापगढ 


11.01.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



 प्रताड़ना के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,आरोपी पति पुलिस हिरासत में  


प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अचकवापुर गांव मे सोमवार की सुबह विवाहिता का शव फंदे से लटका देख परिजन सकते मे आ गये। गांव के मदन सरोज की पत्नी प्रीती ने रविवार की रात पति से कहासुनी के बाद फांसी लगा ली। सुबह प्रीती के फांसी के फंदे पर झूलने की सूचना उसके मायके कटकाबली पहुंची तो मृतका का भाई सोनू बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंचा। इधर सूचना मिलने पर भोर मे ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। मृतका के भाई सोनू ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि उसकी बहन प्रीती को आये दिन पति मदन परेशान किया करता था। आरोप है कि मृतका का पति मदन कई महिलाओं से फोन तथा व्हॉटस्प पर आपत्तिजनक बात किया करता था। इसे लेकर प्रीती पति का विरोध किया करती थी। रविवार की रात भी मृतका का पति मदन कहीं जाने को निकला तो प्रीती ने प्रायः रात मे उसके घर से बाहर जाने को लेकर विरोध जताया। सूत्रों के मुताबिक प्रीती ने पति से इस प्रकार की प्रताड़ना का कई बार विरोध जता रखा था। देर रात प्रीती अपने कमरे मे गई और फांसी के फंदे पर झूल गयी। सुबह प्रीती का फंदे पर लटकता शव देख चीखपुकार मच गयी। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति मदन के खिलाफ प्रताडना के चलते आत्महत्या का केस दर्ज किया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए उसे जिला मुख्यालय भेजवाया। इधर सूत्रों के मुताबिक मृतका के पति को पुलिस  हिरासत मे लेकर घटना के बाबत पूछताछ मे जुटी हुई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *