जिनकों सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करना चाहिए था उनके ही सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हुआ

Prakash prabhaw news
Report --- Bureau
लखनऊ
इन दिनों रेड़ ज़ोन में राजधानी लखनऊ होने के बाद भी नियमों का रखरखाव ठीक ढंग से नही हो रहा
कोरोना को महामारी घोषित हुए शायद कई अरसा गुजर गया हो तभी बेपरवाह लोग मनमानी कर रहे
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कोरोना वॉरियर्स के प्रति श्रद्धा ज्ञापित की जा रही
जिनकों सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करना चाहिए था उनके ही सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हुआ
कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में जुटे नेतागणों को सोशल डिस्टेंसिंग कोई मायने नही रखता
पुलिस के कार्यो की प्रशंसा और सम्मानभाव ज्ञापित करने पहुंचे नेतागणों ने सोशल डिस्टेंसिंग का नही रखा ख़्याल
सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर सरेआम मज़ाक चलता रहा मग़र नेतागण वाहवाही की छाती पीटते रहे
सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन वाली ज़िम्मेदारी के नाम पर मज़ाक हुआ- पास पास भीड़ एकत्र हुई और फोटो सेशन चलता रहा
कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में ख़ासा स्वागत तो हुआ लेकिन जनप्रतिनिधि पास पास फ़ोटो खिंचवाते रहे- सोशल डिस्टेंसिंग का ज़रा भी ख़्याल नही रखा
लॉक डाउन में शहर रेड ज़ोन में बावज़ूद पारा में सोशल डिस्टेंसिंग मायने नही रखता
सड़क पर आमजन वाली भीड़ को निकलने की इजाज़त नही वही नेतागणों की भीड़ उड़ा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन न करने का सीधा मतलब संक्रमण के ख़तरे को बढ़ावा देना
इंस्पेक्टर पारा त्रिलोकी सिंह के सामने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रही
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ने में आगे आये यह नेतागण
बीजेपी नेता रमाशंकर राजपूत , समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव राशिद अली आजाद
आस पास भीड़ और भीड़ में नेतागणों का चलता रहा फोटो सेशन कार्यक्रम
लॉक डाउन के नियम दरकिनार का नेतागण की भीड़ तोड़ती रही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम
Comments