कोविड-19 के कारण जिन बच्चों ने अपने माता पिता को खो दिया है आमजन मानस हेल्पलाइन नम्बरों व प्रोबेशन अधिकारी के मोबाइल नम्बर पर दे सूचना--अपर जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 May, 2021 19:37
- 533

प्रतापगढ
14.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कोविड-19 के कारण जिन बच्चों ने अपने माता पिता को खो दिया है आमजन मानस हेल्पलाइन नम्बरों व प्रोबेशन अधिकारी के मोबाइल नम्बर पर दें सूचना-अपर जिलाधिकारी
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य ने अवगत कराया है कि कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जिनके माता-पिता की मृत्यु हो गयी है अथवा उनमें से कई बच्चे ऐसे भी हो सकते है जिनके कोई अभिभावक न हो या अभिभावक होने के बावजूद बच्चे को अपनाना न चाहते हो या अपनाने में सक्षम न हो इसके अतिरिक्त ऐसे बच्चे जिनके माता/पिता या दोनो कोविड-19 से ग्रसित होने के कारण अस्पताल/होम आइसोलेशन में हो और उनके बच्चों की देखरेख करने वाला कोई न हो, ऐसे बच्चों की उत्तरजीविता विकास, सुरक्षा तथा संरक्षण सुनिश्चित किये जाने हेतु किशोर न्याय बालकों की देखरेख व संरक्षण अधिनियम-2015 में अंकित प्राविधानों के अनुसार सहयोग की आवश्यकता के बारे में निर्देशित किया गया है। राज्य सरकार बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु पूर्णतया संकल्पित है इस हेतु ऐसे बच्चों को आवश्यक सुविधायें सुरक्षा एवं जानकारी प्राप्त कराये जाने तथा जनपद स्तर पर एक तन्त्र स्थापित करते हुये बच्चों के सम्बन्ध में सूचना संकलित कराते हुये दिनांक 15 मई 2021 तक उपलब्ध कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुये है। अपर जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला श्रम प्रर्वतन अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी जीआरपी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त खण्उ शिक्षा अधिकारी, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, निदेशक चाइल्ड लाइन व बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत समस्त स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि को निर्देशित किया है कि कोविड-19 महामारी से प्रभावित एवं अनाथ हुये बच्चों की सूचना दिनांक 15 मई 2021 तक उपलब्ध करायें। उन्होने यह भी बताया है कि कोविड-19 के कारण अनाथ हुये ऐसे बच्चों का संरक्षण एवं पुर्नवासन जनपद स्तर पर ही किया जाना है, इस कार्य में सभी सम्बन्धित जनपद स्तरीय एवं विभागीय अधिकारियों, गैर-सरकारी संगठनों, ब्लाक तथा ग्राम स्तर पर गठित बाल संरक्षण समितियों, कोविड-19 के रोकथाम हेतु विभिन्न स्तर पर गठित निगरानी समितियों तथा जनपद स्तर पर कार्यरत अन्य बाल संरक्षण हितधारकों के मध्य सहयोग व समन्वय स्थापित करते हुये कार्य किया जायेगा। उन्होने बताया है कि ऐसे समस्त बच्चों की सूचना जिला प्रोबेशन अधिकारी के ई-मेल आई0डी0 dpopbh16@gmail.com पर दिनांक 15 मई तक उपलब्ध करायें। उन्होने यह भी बताया है कि ऐसे बच्चे जिन्होने अपने माता-पिता दोनो खो दिया है के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर कोई भी व्यक्ति चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नम्बर 1098 या महिला हेल्पलाइन 181, जिला प्रोबेशन अधिकारी के मोबाइल नम्बर 9451872184, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करे। इसके साथ ही ऐसे बच्चों की सूचना राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को दिये जाने हेतु हेल्पलाइन नम्बर 011-23478250 भी जारी किया गया है।
Comments