मण्डलायुक्त ने JIMARS (विकलांग केन्द्र) में संगोष्ठी का किया उदघाटन

मण्डलायुक्त ने JIMARS (विकलांग केन्द्र) में संगोष्ठी का किया उदघाटन

PPN NEWS

report, alopi shankar


मण्डलायुक्त ने JIMARS (विकलांग केन्द्र) में संगोष्ठी का किया उदघाटन


मण्डलायुक्त  आर0 रमेश कुमार ने शनिवार को इंटरनेशनल वीक आॅफ एजुकेशन के एक भाग के रूप में JIMARS (विकलांग केन्द्र) में अपस्किलिंग इन्डिया इनिशिएटिव संगोष्ठी का उदघाटन दीप प्रज्जवलन कर किया, जिसमें समावेषी बाल विकास, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के विशेष विकास पोस्ट व विशेष स्वास्थ्य एवं शिक्षा शामिल थे। दीप प्रज्जवलन के पश्चात केन्द्र के दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी।

इसके पश्चात डा0 भास्कर बनर्जी, मानद सचिव एवं निदेशक JIMARS एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रो0 विनय पाण्डे JIMARS के एवं B.H.U. के अकादमिक परिषद के सदस्य ने कार्यक्रम का आरम्भ किया।

मण्डलायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि प्रारम्भिक बाल्यावस्था 0-8 वर्ष एक अवसर की खिड़की है, जिसमें मस्तिष्क का चरम विकास होता है। बच्चे पर्यावरण और आस-पास के लोगों से अत्याधिक प्रभावित होते है, कोविड महामारी ने कई पहलुओं में देरी की है और अब सामान्य होने के लिये क्रमिक बहाली हो रही है।

मण्डलायुक्त ने वहां पर नौकरी करने वालों की सराहना करते हुए कहा कि यह नौकरी नहीं है, यह सेवा है। यहां का स्टाॅफ शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों को शिक्षित एवं योग्य बनाकर एक तरह से महान कार्य रहा है। उन्होने इस महत्वपूर्ण पहलू पर ध्यान केंद्रित करने और मौजूदा कार्यबल और उन सभी गृहणियों को कैसे उन्नत किया जा सकता है, इस पर ध्यान देने का नेतृत्व करने के लिये JIMARS को बधाई दी।

संगोष्ठी में प्रमुख वक्ता प्रो0 असीम मुखर्जी, वाणिज्य विभाग, इलाहाबाद विश्वविधालय,  प्रो0 कोमिला थापा, पूर्व विभागाध्यक्ष, मनोविज्ञान विभाग, इलाहाबाद विश्वविधालय,  प्रो0 भूमिका रस्तोगी कर, संज्ञानात्मक विज्ञान विभागाध्यक्ष,  इलाहाबाद विश्वविधालय, प्रो0 पी0 सी0 मिश्रा, प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ एवं पूर्व निदेशक चिल्ड्रेन अस्पताल, प्रयागराज एवं प्रो0 विनय पांडे, प्रो0 महेश चन्द्र चट्टोपाध्याय और प्रो0 योगानंद सिन्हा ने सहभागिता की। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद प्रस्ताव  आर0सी0 अग्रवाल (चाटर्ड एकाउन्टेन्ट) एवं केन्द्र के मानक कोषाध्यक्ष सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डा0 नीरा बनर्जी एवं JIMARS की टीम ने किया

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *