अहरौरा में तीन बच्चो के डूबकर मरने के बाद जिलाधिकारी द्वारा किया गया खदान को सीज

प्रकाश प्रभाव न्यूज
मिर्जापुर .....
रिपोर्ट अमित कुमार सिंह
अहरौरा में तीन बच्चो के डूबकर मरने के बाद जिलाधिकारी द्वारा किया गया खदान को सीज
मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चक जाता सरिया में तीन बच्चो कि पत्थर के खदान जो कि ग्राम चिरैया मौजा लालपुर क्षेत्र में आता है उस खदान में भरे पानी में नहाते हुए डूबकर मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चक जाता सरिया निवासी प्रकाश कोल की पुत्री राधा उम्र बारह वर्ष और दूसरी पुत्री उम्र दस वर्ष और पुत्र काजू उम्र आठ वर्ष की उक्त खदान में भरे पानी में नहाते समय डूबकर मृत्यु हो गई मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से तीनो बच्चो के शव को बरामद कर आगे की कार्यवाही शुरू की ।
वहीं जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल ने खदान का मौके पर पहुंच कर मुआयना किया और खदान को सीज करने का आदेश जारी किया ।
Comments