जिलाधिकारी ने किया कछ्वां बाज़ार का औचक निरीक्षण

प्रकाश प्रभाव न्यूज
मिर्जापुर ........
रिपोर्ट अमित कुमार सिंह
जिलाधिकारी ने किया कछ्वां बाज़ार का औचक निरीक्षण
मिर्जापुर जिले के मझवा ब्लॉक के कछ्वां बाज़ार टाउन एरिया का जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल ने औचक निरीक्षण किया जहा कछ्वां बाज़ार थाने की पुलिस समेत स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे ।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने पूरे बाज़ार को सेनेटाइज कराने के काम में तेजी लाने का आदेश सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया और थाना कछ्वां बाज़ार के पुलिस प्रशासन को प्रदेश में लागू साप्ताहिक लॉक डाउन को पूर्ण रूप से लागू करने व सफल बनाने का आदेश दिया ।
आज कछ्वां बाज़ार में जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से बाज़ार के सेनेताइज्शन के कार्य में बहुत ज्यादा तेजी दिखाई दी और आम जनता को लॉक डाउन का पालन करने का प्रयास पुलिस द्वारा बखूबी किया गया।देश में बढ़ते कोरोना महामारी के चलते सभी नागरिकों और अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है और सभी अधिकारी इस मामले में सख्त कार्रवाई कर रहे है ताकि जल्द से जल्द इस महामारी से छुटकारा मिले।
Comments