मिर्जापुर जिलाधिकारी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

प्रकाश प्रभाव न्यूज
मिर्जापुर......
रिपोर्ट अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर जिलाधिकारी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण
मिर्जापुर जिले के जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल ने आज जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री धरमवीर सिंह एवम् कटरा कोतवाल के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहीं ।
कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से मिर्जापुर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है इसी सक्रियता के साथ मिर्जापुर जिलाधिकारी द्वारा पूरे जिले का निरीक्षण किया जा रहा है जिस बाबत आज जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल पुलिस अधीक्षक श्री धरमवीर सिंह के साथ मिर्जापुर जिला कारागार पहुंचे जेल में पहुंचने के बाद जेल की व्यवस्था का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल ने जेल प्रशासन को साफ सफाई रखने का निर्देश दिया और बंदियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को कहा साथ ही जेल को पूर्ण रूप से सेनीटाइज कराने को कहा और सभी बंदियों को सेनीटाइजर उपलब्ध कराने का आदेश दिया ताकि जेल में कोरोनावायरस का संक्रमण ना फैले ।
Comments